रामभरोस विश्वकर्मा मंडीदीप रायसेन
मंडीदीप नगर पालिका क्षेत्र में लगातार अवैध कालोनियों की संख्या बढ़ती जा रही है जिसके जाल में निम्न वर्ग के लोग बुरी तरह फसते जा रहे हैं वहीं एक और नगर प्रशासन लगातार नोटिस देने और निर्माण न करने की चेतावनी जारी करता रहा हैं इसके बाबजूद बेलगाम अवैध कॉलोनाइजर अविकसित कॉलोनियों में प्लॉट बेंचते जा रहे हैं और निर्माण भी हो रहे हैं
अब सवाल यह खड़ा होता हैं कि प्रशासन की शक्ति के बाद भी ऐसा कोनसा तंत्र है जो इन अवैध कॉलोनाइजर पर लगाम नही लग पा रही हैं ।
इन अवैध कॉलोनाइजर द्वारा प्लॉट बेचने के समय सड़क पानी बिजली जैसी मूलभूत सुविधाएं उसके साथ अन्य सुविधाओं का झांसा देकर प्लॉट बेंच दिया जाता हैं इसके बाद सालों तक प्लाट खरीदार इन सुविधाओं की बाट जोहता रहता हैं कई साल गुजरने के बाद भी कॉलोनाइजर द्वारा कॉलोनी में विकास न करने के कारण प्लॉट खरीदारों को परेशानी का सामना करना पड़ता है मंडीदीप नगर में लगभग दो दर्जन से ज्यादा अवैध कॉलोनियों हैं । इनमें सड़क पानी बिजली जैसी मूलभूत सुविधाएं तक नही है जिस कारण प्लॉट लेने वाले खरीदार अपने आप को ठगा महसूस करते हैं कॉलोनी डेवलप करने वाले शातिर लोग किसान के साथ ज्वाइंट वेंचर कर कृषि भूमि पर आवासीय कॉलोनी काट देते हैं और मार्केटिंग करते वक्त अपने पंपलेट में सर्व सुविधा युक्त एवं कबर्ड कैंपस जैसी लोकलुभावन बातें लिखकर भोले भाले और मासूम लोगों को अपने चंगुल में फंसा लेते हैं प्लॉट बेचने के बाद विकास शुल्क के नाम पर लाखों रुपए इन प्लाट खरीदारों से ले लिया जाता है लेकिन साल 10 साल गुजरते जाते हैं कॉलोनी को विकसित करने का काम यह शातिर कॉलोनाइजर नहीं करते जो पैसा अविकसित कॉलोनी से प्राप्त होता है उसी पैसे से दूसरे किसान के साथ ज्वाइंट वेंचर कर दूसरी जगह नई कॉलोनी काटने लगते हैं इस तरह लूट खतरों का यह धंधा दिन प्रतिदिन फलता फूलता जा रहा है आम आदमी की परेशानी का कोई निराकरण निकट भविष्य में संभव नजर नहीं आता देखते हैं नगर पालिका मंडीदीप और प्रशासन इस ओर आगे क्या कदम उठाने वाले है ।
इनका कहना है
हमारे द्वारा जल्द ही मंडीदीप नगर के 26 वार्डो में फैली अवैध कॉलोनियों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी मंडीदीप नगर में मुनादी भी कराई जाएगी की कोई भी व्यक्ति अवैध कॉलोनी में प्लाट न खरीदें ।
सुधीर उपाध्याय मंडीदीप नगर पालिका सीएमओ