इंदौर। फिल्म अभिनेता सोनू सूद ने इंदौर को अपना दूसरा घर बताता। साथ ही उन्होंने राजनीति में आने की इच्छा जताई है। वह गुरुवार को एमटीवी पर प्रसारित होने वाले कार्यक्रम रोडिज के सिलसिले में इंदौर आए थे। पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए सोनू सूद ने कहा कि इंदौर से मेरा पुराना रिश्ता है। यह मेरे लिए दूसरे घर जैसा है। गौरतलब है कि सोनू सूद हमेशा ही लोगों की मदद के लिए तैयार रहते है। कोरोना महामारी के दौरान सोनू सूद ने लोगों की खुलकर मदद की थी। आक्सीजन की कमी से जूझ रहे शहर को कई कांसंट्रेटर के साथ ही जरूरी दवाएं भी उपलब्ध कराई थी।
सोनू सूद ने राजनीति में आने के सवाल पर कहा कि जरूर मैं राजनीति में आना चाहूंगा। लोगों की मदद करना और उनकी समस्याओं को दूर करना मुझे पसंद है। उन्होंने कहा कि मैं इंदौर से चुनाव लड़ना चाहूंगा। इंदौर के सांसद शंकर लालवानी ने उनके इस निर्णय का स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि सोनू को जरूर राजनीति में आना चाहिए।एमटीवी रोडिज के लिए सोनू सूद के अलावा रिया चक्रवर्ती, प्रिंस नरूला और गौतम गुलाटी भी इंदौर पहुंचे थे।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.