भाजपा ने कर्नाटक में अगले महीने होने वाले चुनाव के लिए जनसंपर्क का काम शुरू कर दिया है। 20 अप्रैल को नामांकन की तारीख खत्म होते ही भाजपा आक्रामक चुनाव प्रचार शुरू करेगी। इसकी शुरुआत गृह मंत्री अमित शाह के रोड शो के साथ होगी। गृह मंत्री शाह 21 और 22 अप्रैल को दावणगेरे और देवनहल्ली में रोड शो करेंगे और बेंगलुरु में भाजपा के प्रचार अभियान के तहत कई बैठकों में हिस्सा लेंगे। शाह के रोड शो से कर्नाटक में पार्टी के जनसंपर्क को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है।
इस दौरान गृह मंत्री चुनावी रणनीति को बेहतर बनाने के लिए राज्य में प्रचार अभियान की अगुवाई करने वाले पार्टी नेताओं के साथ कई बैठकों में शामिल होंगे। पार्टी सूत्रों ने कहा कि शाह 20 से 23 अप्रैल के बीच राज्य में रहेंगे। इसके बाद तेलंगाना की चेवेल्ला लोकसभा सीट पर राजनीतिक कार्यक्रमों में शामिल होने के रवाना होंगे।
जेपी नड्डा ने कहा-कांग्रेस के 70 साल देख लीजिये
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा ने हुबली में बीवीबी इंजीनियरिग कालेज में आयोजित कार्यक्रम में कहा कि कांग्रेस के आप 70 साल देख लीजिए, समाज को जितना बांट सकते हो बांटो। भाषा, जाति, पंथ, धर्म, हर पर जितना बांट सकते हो बांटो और सच्चाई ये है कि बांटते-बांटते वो खुद बंट गए। अब भाजपा को देखिए, अनेकता में एकता।
चुनाव अधिकारियों ने ली अन्नामलाई की तलाशी
चुनाव अधिकारियों ने भाजपा की तमिलनाडु इकाई के अध्यक्ष के. अन्नामलाई के कमरे, वाहनों और हेलीकाप्टर की तलाशी लेने के बाद कहा कि उनकी तरफ से आदर्श आचार संहिता का कोई उल्लंघन नहीं किया गया। चुनाव अधिकारियों ने जिस हेलीकाप्टर की तलाशी ली उससे अन्नामलाई उडुपी आए थे।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.