250 नागरिकों को लेकर यूक्रेन से दिल्ली पहुंची एयर इंडिया की दूसरी फ्लाइट, ज्योतिरादित्य सिंधिया ने गुलाब देकर किया स्वागत
नईदिल्ली यूक्रेन में फंसे भारतीय नागरिकों को सुरक्षित भारत लाने के लिए केंद्र सरकार लगातार प्रयासरत है. इस कड़ी में यूक्रेन में फंसे 250 भारतीय नागरिकों को लेकर रोमानिया की राजधानी बुखारेस्ट से दूसरी उड़ान रविवार तड़के दिल्ली एयरपोर्ट पर उतरी. यहां एयरपोर्ट पर नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने यूक्रेन से आए लोगों का गुलाब देकर स्वागत किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की के साथ बातचीत में भारतीय नागरिकों की सुरक्षित वापसी का मुद्दा उठाया था. इससे पहले पहली उड़ान बुखारेस्ट से 219 लोगों को लेकर मुंबई आई थी.
विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने बताया कि ‘ऑपरेशन गंगा’ के तहत रविवार को बुखारेस्ट से 250 भारतीयों को लेकर दूसरी उड़ान दिल्ली पहुंची. इन दो उड़ान के बाद अब बुडापेस्ट से तीसरी उड़ान के भी रविवार को आने की संभावना है. ऐसी सूचना है कि यूक्रेन में भारतीय अधिकारियों को अपने लोगों को पड़ोसी देशों में ले जाने में कई जटिलताओं का सामना करना पड़ रहा है. यूक्रेन में फिलहाल करीब 16 हजार भारतीय फंसे हुए हैं.