देवेश पाण्डेय सिलवानी रायसेन
भगवान श्री परशुराम जन्म उत्सव के उपलक्ष्य में आयोजित आयोजन में समस्त विप्रजनों की अनिवार्य रूप से सहभागिता हो सके, इसके लिए घर घर जाकर आमंत्रण दिए जा रहे हैं। तहसील मुख्यालय पर समाज जनों से संपर्क कर आमंत्रण पत्र वितरित किए जाने के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में भी घर घर जाकर लोगों को आमंत्रित किया रहा है।
जहां एक ओर सभी विप्रजन को कार्यक्रम के लिए आमंत्रित किया जा रहा है, वहीं दूसरी तरफ कार्यक्रम आयोजन को लेकर सजातीय बंधुओं के युवाओं में विशेष उत्साह दिखाई दे रहा है। सर्व ब्राह्मण समाज के ब्लॉक अध्यक्ष नीलमणि शुक्ला ने बताया कि आमंत्रण पत्र वितरण का सिलसिला भगवान परशुराम जन्म उत्सव आयोजन के पूर्व तक जारी रहेगा।
धूमधाम से मनाया जाएगा भगवान परशुराम जन्मोत्सव
सर्व ब्राह्मण समाज द्वारा भगवान श्री परशुराम का जन्म उत्सव हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी बड़ी धूमधाम से मनाया जाएगा। धर्म शास्त्रों के अनुसार भगवान परशुराम का जन्म वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को हुआ था। इस तिथि को अक्षय तृतीया भी कहते हैं भगवान परशुराम की जयंती हर साल अक्षय तृतीया को मनाई जाती है। भगवान परशुराम ने सनातन संस्कृत के वैभव को बढ़ाने का कार्य किया। वैशाख मास की शुक्ल तृतीया को हर वर्ष परशुराम जयंती मनाई जाती है धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इसी दिन भगवान विष्णु ने परशुराम के रूप में अपना 6वां अवतार लिया था। इसी वजह से अक्षय तृतीया के साथ परशुराम जयंती भी मनाई जाती है। ब्राह्मण समाज ब्लाॅक अध्यक्ष नीलमणि शुक्ला ने बताया कि इस वर्ष 22 अप्रैल को भगवान परशुराम जी की जयंती मनाई जाएगी। 22 अप्रैल को प्रातः 8 बजे पूजन एवं हवन श्रीपरशुराम कांठिया मंदिर, दोपहर 3 बजे शोभायात्रा एवं चल समारोह अनगढ़ हनुमान मंदिर बजरंग चौराहा से द राॅयल पैलेस मैरिज गार्डन भोपाल रोड, शाम 6 बजे से सभा एवं प्रसादी वितरण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अरविंद दुबे कलेक्टर रायसेन रहेंगे।