Let’s travel together.

चाणक्य नीति:स्त्रियों को इन 5 चीजों से हमेशा दूर रहना चाहिए

0 544

किसी भी स्त्री को इन अवगुणों से बचना चाहिए. ईश्वर और प्रकृति ने स्त्री को विशेष गुणों से पुरस्कृत किया है. लेकिन जब उसमें गुणों के स्थान पर अवगुण आ जाते हैं तो उसकी सुंदरता, शालीनता, मातृत्व आदि में कमी आ जाती है. जिस कारण वह उस सम्मान से वचिंत हो जाती है जिसकी वह परिवार और समाज में हकदार होती है.

आचार्य चाणक्य ने अपनी चाणक्य नीति में स्त्री के स्वभाव और गुणों की चर्चा करते हुए कहा है कि झूठ बोलना, छल कपट, मूर्खता, अत्यंत लोभ और अपवित्रता से स्त्री को दूर रहना चाहिए. जो स्त्री अपने स्वभाव में इन दोषों को आत्मसात कर लेती है वह अपना स्त्री गुण भूल जाती है. इन दोषों से पूर्ण स्त्री परिवार और समाज में अलग थलग पड़ जाती है हर कोई उसके दोषों की निंदा करता है.

इन 5 दोषों से स्त्री को दूर रहना चाहिए

1 झूठ बोलना- स्त्री को सदैव ही झूठ बोलने से बचना चाहिए. जो स्त्री झूठ को अपने स्वभाव में शामिल कर लेती है उसे एक न एक दिन दूसरों के सामने लज्जित होना पड़ता है.

2 छल कपट- यह वह दोष है जो किसी भी स्त्री के लिए पतन का कारण बन जाता है. स्त्री को कभी भी छल कपट नहीं करना चाहिए. यह ऐसा दोष है जो उसके संपूर्ण जीवन को तहस नहस कर सकता है. पोल खुलने पर ऐसी स्त्री को उसके सगे संबंधी भी साथ छोड़ देते हैं.

3 मूर्खता: स्त्री को गंभीर और विचारशील होना चाहिए. हर विषय को गंभीरता से समझने के बाद ही कोई प्रतिक्रिया देनी चाहिए. जो स्त्री इस बात का ध्यान नहीं रखती है वह मूर्ख कहलाती है.

4 अत्यंत लोभ- लालच एक बुरी आदत है. लेकिन यही आदत जब किसी स्त्री में आ जाती है तो ये अत्यंत खतरनाक हो जाती है. स्त्री को इस बुरी आदत से बचना चाहिए. नहीं तो उसका संपूर्ण परिवार उसकी इस आदत की वजह से बर्बाद हो सकता है.

5 अपवित्रता- स्त्री का सबसे बड़ा धर्म है पवित्रता. स्त्री को उसकी पवित्रता की वजह से ही उसे विशिष्ठ स्थान दिया गया है. उसे पूज्यनीय माना गया है. लेकिन जब वह इस पवित्रता को त्याग देती है तो हर किसी की नजरों में उसका सम्मान भी चला जाता है.

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.

भागवत कथा से होता है जीव का कल्याण     |     2020 से लगातार उत्कृष्ट कार्य करने के लिए मंडीदीप नगर पालिका हो रही है सम्मानित     |     सदस्यता अभियान को लेकर विधायक सुरेंद्र पटवा ने ली मण्डल की बैठक     |     108 कुंडीय गायत्री महायज्ञ,मंडीदीप 13 से 16 जन. 25 के लिए शांतिकुंज हरिद्वार गायत्री तीर्थ से आया शक्ति कलश     |     विदेशी सैलानियों को भी लुभा रहा है मुकुंदपुर व्हाइट टाइगर सफारी     |     एडीबी का वैश्विक अनुभव मध्यप्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं को सशक्त करने में सहयोगी होगा: उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल     |     श्री गणेश पूजन एवं वृक्षारोपण के साथ अखिल भारतीय स्वर्णकार महासभा के राष्ट्रीय पदाधिकारीयों ने मनाया स्थापना दिवस     |     ग्राम पंचायत सदालतपुर में स्कूली छात्र-छात्राओं ने दिया स्वच्छता का संदेश सरपंच और शिक्षिकाओं ने दिलाई स्वच्छता की शपथ     |     युवा मोर्चा जिला दमोह द्वारा सेवा पखवाड़ा अंतर्गत रक्तदान शिविर का आयोजन: सांसद ने किया रक्तदान     |     श्री राम कथा के समापन पर कथा सुनने के लिए उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811