रायपुर। छत्तीसगढ़ का सांप्रदायिक सद्भाव खराब करने और हेट स्पीच के मामले में भाजपा नेताओं ने रायपुर के सिविल लाइन थाने में कांग्रेस नेताओं के खिलाफ शिकायत की। भाजपा ने नंदकुमार बघेल, कवासी लखमा, आरपी सिंह, धनंजय सिंह ठाकुर, शकुंतला साहू, जयवर्धन बिस्सा, मंत्री अमरजीत भगत के खिलाफ सिविल लाइन थाने में शिकायत की है।
छत्तीसगढ़ विधानसभा नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल, वरिष्ठ भाजपा नेता विधायक शिवरतन शर्मा, रायपुर संभाग प्रभारी सौरभ सिंह के नेतृत्व में कई दिग्गज नेता एकात्म परिसर से सिविल लाइन थाने पैदल मार्च करते हुए पहुंचे। भाजपा के नेताओं ने हेट स्पीच को लेकर दिए गए नोटिस पर शिकायत को झूठा बताया।
इस दौरान नेता कार्यकर्ताओं ने थाने के बाहर कांग्रेस के खिलाफ नारेबाजी भी की। बता दें कि बिरनपुर हत्याकांड मामले में इंटरनेट मीडिया में नफरती पोस्ट फैलाने बीजेपी नेताओं को नोटिस जारी हुआ था।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.