यूक्रेन में फंसी बेटी की मां के साथ ठगी करने वाला गिरफ्तार,PMO ऑफिस का कर्मचारी बताकर की थी धोखाधड़ी
-विदिशा की वैशाली विल्सन के साथ धोखाधड़ी करने वाले व्यक्ति को पुलिस ने धर दबोचा
यूक्रेन से भारत आने का टिकट के नाम पर की थी ₹42 हजार रूपये की धोखाधड़ी,वैशाली विल्सन ने धोखाधड़ी की थाने में की थी शिकायत
विदिशा से सुरेन्द्र राजपूत की रिपोर्ट
कहते है कानून के हाथ लंबे होते हैं , ये विदिशा पुलिस ने सिद्ध कर दिया है। दो पहले पीएमओ ऑफिस के नाम पर ठगी करने वाला आरोपी हरियाणा के गुरुग्राम से गिरफ्तार कर लिया गया है ।
विदिशा निवासी वैशाली विल्सन की बेटी यूक्रेन में पढ़ रही है उसे भारत लाने के लिए मीडिया के माध्यम से सरकार से गुहार लगाई थी। जिसका फायदा उठाकर प्रिंस गावा नामक व्यक्ति ने पीएमओ ऑफिस दिल्ली का कर्मचारी बताकर मजबूर मां से 42 हजार रुपए की ठगी की थी।वैशाली विल्सन इसकी शिकायत थाने में की जिसके बाद विदिशा पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 2 दिनों के अंदर ही आरोपी को धर दबोचा।
सीएसपी विकास पांडे ने बताया कि आरोपी को गुरुग्राम से पकड़ा गया है बताया गया है कि आरोपी पहले भी अन्य मामलों में दोषी रहा है।
बाईट- विकास पांडे सीएसपी विदिशा मप्र