धीरज जॉनसन दमोह
दमोह।कुण्डलपुर महोत्सव 2022 में मंदिर की वास्तुकला, पर्वत श्रृंखला से प्रेरणा लेकर संत शिरोमणि आचार्य श्री विद्यासागर महाराज के ससंघ आर्शीवाद से प्रतिष्ठाचार्य ब्रा विनय भैया के निर्देशन हाथ करघा केन्द्र कुण्डलपुर द्वारा निर्मित की गई साड़ी का लोकार्पण समाजसेवी अशोक पाटनी, क्षेत्र कमेटी अध्यक्ष संतोष सिंघई, प्रभातजी मुंबई, राजाभाई, सावन सिंघई, संजय मैक्स के द्वारा किया गया। प्रदेश में कुण्डलपुरी साड़ी भी अपनी पहचान बनाएगी।कुण्डलपुर के हथकरघा केन्द्र से 150 परिवारों को रोजगार मिल रहा है, इसके निर्माण में हाथ से रंगे धागे का उपयोग किया जाता है।
ज्येष्ठ श्रेष्ठ निर्यापक मुनिश्री समय सागर जी महाराज की सासंघ मगंल अगवानी
सिद्ध क्षेत्र कुण्डलपुर में महोत्सव में बड़े बाबा के मस्तकाभिषेक के लिए हजारों श्रद्धालुओं आ रहे हैं, जो महामस्तकाभिषेक, पूजन, शान्ति धारा, संत शिरोमणि आचार्य श्री विद्यासागर महाराज के अमृत वचन और आर्शीवाद का लाभ प्राप्त कर रहें हैं,आचार्य श्री को शनिवार को नवधा भक्तिपूर्वक पूजन करके आहार देने का सौभाग्य ब्रा तरुण भैया इंदौर निवासी परिवार को प्राप्त हुआ। रविवार को देवाधिदेव भगवान मुनिसुब्रतनाथ का पूजन और मोक्ष कल्याणक पर्व मनाया जाएगा। ज्येष्ठ श्रेष्ठ निर्यापक मुनिश्री समय सागर जी महाराज का पंच कल्याणक महामहोत्सव सम्पन्न होने के साथ ही पद विहार कुण्डलपुर से हुआ, शनिवार को सुबह देवडोंगरा से पदविहार हिंडोरिया हुआ संत भवन में आहार चर्या उपरांत दमोह की ओर विहार हुआ, रात्रि विश्राम आमखेड़ा में होगा, रविवार की सुबह दमोह नगर में मंगल प्रवेश होगा। जैन पंचायत अध्यक्ष सुधीर सिंघई,औषधालय कमेटी अध्यक्ष चौधरी रूप चंद जैन, समाजसेवी रतन चंद जैन घाट पिपरिया, नरेन्द्र बजाज सांसद प्रतिनिधि, सभी महामहोत्सव समिति प्रभारियों, महिला मंडल, बालिका मंडल, सहित धर्म प्रेमी जनों से सुबह 7:30 बजे धरमपुरा नाका पहुंचकर अगवानी में शामिल होकर धर्म लाभ प्राप्त करने की अपील की है। धर्म सभा और आहार चर्या नन्हे मंदिर में होगी।
न्यूज स्रोत: धीरज जॉनसन