Let’s travel together.
Ad

हेल्थ सप्लीमेंट्स की होगी जांच पांच दवा दुकानों से लिए नमूने

27

भोपाल। शहर में खाद्य एवं औषधि प्रशासन द्वारा दवा कारोबारियों द्वारा बेचे जाने वाले हेल्थ सप्लीमेंट की जांच शुरू कर दी गई है। दरअसल कारोबारियों द्वारा हेल्थ क्लेम का दावा करने वाले हेल्थ सप्लीमेंट, प्रोटीन पाउडर, टानिक और न्यूट्रिकास्यूटिकल्स बेचा जाता है। इसी की जांच करने के लिए विभाग ने गुरुवार से कार्रवाई शुरू की है। विभाग की टीम ने पांच दवा दुकानों से लगभग 10 नमूने लेकर जांच के लिए राज्य स्तरीय लैब में भेज दिए हैं! नमूने गलत या अमानक पाए जाते हैं तो थोक कारोबारी से लेकर निर्माता पर कार्रवाई की जाएगी।

विभाग के जिला मुख्य अधिकारी (मुख्यालय) देवेंद्र कुमार दुबे ने बताया कि यह कार्रवाई हमीदिया रोड स्थित दवा बाजार और जवाहर चौक स्थित दवा दुकानों पर की गई है। उन्होंने बताया कि बाजार में बेचे रहे हेल्थ सप्लीमेंट को लेकर गलत, भ्रामक और अतिश्योक्तिपूर्ण दावे किए जाते हैं। वास्तव में यह दावे पर कितने खरे उतरते हैं, इसकी जांच के लिए नमूने लिए गए हैं। इस संबंध में एफएसएसएआइ ने इन सप्लीमेंट्स के नमूने लेने के लिए आयुक्त खाद्य सुरक्षा प्रशासन का पत्र लिखा था। इस पत्र के बाद ही यह कार्रवाई की गई है।

इन दुकानों से लिए नमूने

चौधरी मेडिकल एजेंसी से न्यूट्रीवा, जीआरडी और एटूजेड सीरप,सेबर इंटरप्राइजेस से जिंकोविट एवं लेक्टोडेक्स सिरप, ड्रग हाउस से नर्चर कंपलीट प्रोटीन सप्लीमेंट्स और इम्यूनेस लिक्विड, दीपक सेल्स एजेंसी से फोट्स बी हेल्थ सप्लीमेंट्स, माई फिटनेस चाकलेट और पीनट बटर,अग्रवाल मेडिकल एजेंसी से हेल्थ सप्लीमेंट और प्रोटीन प्लेनेट से हाई प्रोटीन पीनट बटर, डार्क चाकलेट के नमूने लिए गए हैं।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.

नगर परिषद द्वारा मतदाताओं को जागरूक करने विशेष मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम का आयोजन      |     वाटर फिल्टर प्लांट के नजदीक सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट के विरोध में सौंपा ज्ञापन,किया विरोध     |     मैक्सिको, उरुग्वे, वेनेज़ुएला से बौद्ध विद्वान पहुंचे सांची विश्वविद्यालय     |     संचार मंत्री सिंधिया के संसदीय क्षेत्र में बीएसएनएल की मोबाइल सेवा की गुणवत्ता में होगा सुधार : श्री परमार     |     शिविर में 348 लोगों की हुई निशुल्क नेत्र जांच 26 ने किया रक्तदान     |     विधायक डॉ.प्रभुराम चौधरी ने सांची में ढाई करोड़ के निर्माणों का किया भूमि पूजन      |     जंगलों में मोर करती है विचारण सुबह-सुबह खेतों में आती है नजर     |     मौसम बदला 2 दिन से पड़ रही है ठंड और कोहरा     |     TODAY :: राशिफल गुरूवार 21 नवम्बर 2024     |     सतीश राठौर बने जनपरिषद के गुना चैप्टर के अध्यक्ष     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811