भोपाल। संत हिरदाराम नगर स्थित एक प्राइवेट स्कूल में अध्ययनरत बच्चों के अभिभावकों की शिकायत पर जिला प्रशासन एवं शिक्षा विभाग ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए यहां की एक दुकान को सील कर दिया है। अभिभावकों ने आरोप लगाया था कि स्कूल की किताबें केवल इसी दुकान पर मिल रही हैं। स्कूल प्रबंधन भी इसी दुकान से काफी किताबें लेने का दबाव बना रहा है।
गौरतलब है कि नवागत जिला कलेक्टर आशीष सिंह के आदेश के बाद जिला प्रशासन स्कूलों की मनमानी के खिलाफ सख्त हो गया है। गुरुवार को बैरागढ़ एसडीएम मनोज उपाध्याय की अगुआई में टीम बैरागढ़ स्थित शंकर बुक डिपो पर पहुंची और छानबीन की। उन्होंने बताया कि ऐसी शिकायतें हैं कि यहां एक प्राइवेट स्कूल की किताबें बिक रही हैं। कृष्णा प्लाजा शापिंग कांप्लेक्स के अंदर शंकर बुक डिपो के नाम से यह अस्थाई दुकान खोली गई थी। अभिभावकों के अनुसार यह दुकान केवल एक माह के लिए खोली गई। जांच के बाद उन्होंने दुकान को सील कर दिया। प्रशासन की कार्रवाई की जानकारी मिलते ही शिक्षा विभाग के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। प्रशासन ने इस संबंध में एफआइआर कराने की तैयारी भी की है। अधिकारी बैरागढ़ थाने पर पहुंच गए हैं एसडीएम मनोज उपाध्याय ने दुकान सील करने की पुष्टि की है।
बता दें कि प्रशासन निजी स्कूलों की मनमानी के खिलाफ लगातार मुहिम चला रहा है। इसी सिलसिले में दो दिन पहले पोद्दार स्कूल के खिलाफ भी कार्रवाई करते हुए एफआइआर दर्ज की गई थी।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.