नरसिंहपुर। जिले के ग्राम नयागांव ठेमी निवासी एक किसान का एक लाख 15 हजार रुपये से भरा थैला किसी ने गायब कर दिया। किसान ने जब कोतवाली पुलिस में शिकायत दर्ज कराई तो अब पुलिस जहां-तहां लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटैज खंगालने में जुट गई है। उक्त घटना बीते सोमवार की शाम करीब पांच बजे की बताई जा रही है। किसान सुरेंद्र पिता मुन्नालाल चढ़ार निवासी इंद्रानगर नयागांव थाना ठेमी ने पुलिस को बताया कि उक्त रकम उसे मंडी में 62 क्विंटल गेहूं बेंचने से मिली थी। रकम जिस थैला में रखी थी वह थैला बाइक से लटका था।
किसान ने सुनाई आपबीतीः
किसान सुरेंद्र ने पुलिस को जो आपबीती सुनाई है उसमें कहा है कि वह किसान है और सोमवार को घर से 62 क्विंटल गेहूं विक्रय करने अपने भाई बृजेश चढ़ार के साथ नरसिंहपुर मंडी आया था। मंडी में गेहूं बेंचने के बाद उसे एक लाख 15 हजार रुपये की रकम मिली, जिसे सफेद रंग के थैला में रखकर बाइक के हैंडिल से थैला लटकाकर लाल रंग के गमछे से बांध दिया था, उसी थैले में पर्स रखा था जिसमें उसका आधार कार्ड व पिता का वोटर आईडी कार्ड, व रूपये रखे थे। मंडी से घर जाते समय जब सांकल तिराहा के पास एक किराना दुकान के सामने शाम करीब पांच बजे उसने बाइक खड़ी की और दुकान पर निरमा लेने गया, जब दुकान से वापिस लौटा तो बाइक से लटका थैला गमछे सहित गायब मिला। घटना से उसके होश उड़ गए और उसने आसपास पता किया तो कुछ पता नहीं चला कि थैला किसने निकाला और कहां गायब कर दिया। किसान ने बताया कि घटना की सूचना उसने भाई बृजेश और पिता को फोन पर दी और उनके साथ आसपास तलाश शुरू की लेकिन कुछ पता नहीं चला। जिसके बाद कोतवाली थाना जाकर रिपोर्ट दर्ज कराई।
पूर्व में भी चुकी हैं घटनाएं:
किसान के साथ जिस तरह की घटना हुई वैसी ही घटनाएं जिला मुख्यालय सहित अन्य थाना क्षेत्रों में पहले भी हो चुकी हैं। कुछ वर्ष पहले भी सुनका चौराहा पास एक ग्रामीण से ठगी का मामला सामने आया था। इसके अलावा सांकल तिराहा क्षेत्र में ही एक बाइक से रकम गायब होने की घटना हुई थी। कोरोना काल के दौरान तेंदूखेड़ा में भी एक ग्रामीण की बाइक से लटका रूपये से भरा थैला गायब हुआ था। वहीं गोटेगांव, गाडरवारा क्षेत्र में भी इस तरह की घटनाएं हो चुकी हैं। लेकिन उक्त मामलो में पुलिस कोई सफलता हासिल नहीं कर सकी है। नगरीय क्षेत्र में फिर हुई इस तरह की घटना के बाद कोतवाली पुलिस की टीम ने जगह-जगह लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच करते हुए लोगाें से पूछताछ शुरू कर दी है।
इन्होंने यह कहा…
किसान की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है। कुछ स्थानों के सीसीटीवी कैमरों की जांच हो रही है।
-गौरव चांटे, कोतवाली प्रभारी नरसिंहपुर
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.