सुरेन्द्र जैन धरसीवां
कांग्रेस का कार्यकर्ता पार्टी की रीढ़ है अगर कार्यकर्ता कमजोर हुआ तो पार्टी भी कमजोर हो जाती है। एक बूथ की जीत प्रत्याशी के विजय का पैमाना होता है इसलिए जमीन से जुड़कर गरीब जनता की सेवा करना प्रारंभ करें तो आने वाला समय में फिर से प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनना तय है। कार्यकर्ता ईमानदारी, समर्पण व निष्ठा के साथ कार्य करेगा तो पार्टी भी मजबूत होगी।
उक्त बातें धरसींवा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष दुर्गेश वर्मा ने कही वर्मा ने कहा कि हमेशा कांग्रेस पार्टी की विचारधारा की जीत हुई है। कांग्रेस के सामाजिक व आर्थिक न्याय सार्थक व स्वतन्त्रता आंदोलन में सहायक बने हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के राजीव युवा मितान क्लब के माध्यम से सांस्कृतिक, सामाजिक व खेल क्षेत्र को उर्जा मिलेगी।
डिजिटल माध्यम संगति देना होगा
कांग्रेस पार्टी के सदस्यता अभियान को डिजिटल माध्यम संगति देना होगा। साथ ही बूथ कमेटी भी मजबूत करने की आवश्यकता है। गोठान समिति को सक्रिय भागीदारी निभाकर वर्मी कम्पोस्ट खाद निर्माण कर आर्थिक स्वावलंबी बनने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की नवीन योजना राजीव युवा मितान क्लव से जुड़कर सामाजिक रूप से समर्थ बनकर युवाओं को प्रोत्साहित करने पर बल दिया जायेगा ।