मप्र के रायसेन जिले के उदयपुरा की एमबीएसएस की छात्रा शचि शर्मा उम्र 23 साल यूक्रेन के खेरखीर मेट्रोस्टेशन में फसी ,28 फरबरी को यूक्रेन से भारत आना था लेकिन एयरप्लेन बंद होने से मेट्रो स्टेशन में अंडरग्राउंड है अन्य छात्रों के साथ ।नेटवर्क भी नही मिल पा रहा हैं।भारत सरकार से लगाई छात्रा ने गुहार ।
शचि शर्मा उदयपुरा के श्री ब्रजकिशोर शर्मा की पुत्री है।चार बर्ष से यूक्रेन में एम.बी.बी.एस.की पढ़ाई कर रही है। इस लड़की के पिता एवं परिवार के लोग दिल्ली एयरपोर्ट पर बिटिया के आने का इन्तजार कर रहे हैं।
मोबाइल नंबर- +380666992515 (शचि शर्मा
-पिता ब्रजकिशोर शर्मा (09893719329
-शचि शर्मा mbbs स्टूडेंट(वीडियो अपील)