धीरज जॉनसन
सागर: कांग्रेस पार्टी से नए लोगों को जोड़ने अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा शुरू किए गए विशेष सदस्यता अभियान के संबंध में शहर जिला कांग्रेस कमेटी की आवश्यक बैठक का आयोजन शनिवार 08 जनवरी को दोपहर 03 बजे कांग्रेस कार्यालय राजीव गांधी भवन तीनबत्ती पर किया गया है।
जिला कांग्रेस अध्यक्ष रेखा चौधरी ने उक्त संबंध में बताया कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के निर्देश पर आयोजित इस बैठक में विशेष सदस्यता अभियान की कार्य योजना का निर्धारण एवं जनजागरण अभियान की समीक्षा की जाएगी।
बैठक में जनजागरण कार्यक्रम के विस्तार के साथ ही कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जनजागरुकता का प्रसार करने के संबंध में भी चर्चा की जाएगी।
पीसीसी के निर्देश पर आयोजित की जा रही इस महत्वपूर्ण बैठक में समस्त वरिष्ठ नेताओं, पीसीसी के स्थानीय पदाधिकारियों, जिला ब्लॉक मंडलम तथा सेक्टर व बूथ कमेटियों पूर्व पार्षदों सेवादल युवा कांग्रेस महिला कांग्रेस एनएसयूआई सभी विभाग प्रकोष्ठ व समितियों के पदाधिकारियों समेत सभी कांग्रेसजनों से आवश्यक रूप से उपस्थित होने की अपेक्षा की गई है।
न्यूज स्रोत:डॉ अनिल जैन