Let’s travel together.

मुंबई में डरा रहा कोरोना! वायरस की चपेट में आ रहे बुजुर्ग, जानें ICU में कितने मरीज हैं भर्ती?

32

 मुंबई में लगातार कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. बढ़ते मामलों के बीच शासन और प्रसाशन अलर्ट है. ऐसे में खबर है कि अस्पताल में भर्ती होने वालों की संख्या में बुजुर्ग अधिक हैं.

Mumbai Coronavirus Case: शहर में मौजूदा कोविड मामलों में से 50 प्रतिशत से अधिक का इलाज निजी अस्पतालों की गहन देखभाल इकाइयों (आईसीयू) में किया जा रहा है. मामलों में हालिया वृद्धि मुख्य रूप से वरिष्ठ नागरिकों में हुई है. दिलचस्प बात यह है कि वे कई लोग अन्य इलाज के लिए आये थे फिर बाद में आरटी-पीसीआर टेस्ट में उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई.

कैसे हैं ताजा हालात?

बीएमसी के कोविड डैशबोर्ड के अनुसार, 32 मरीज आईसीयू में हैं, जिनमें से 17 निजी अस्पतालों में हैं जबकि 15 सरकारी या कस्तूरबा अस्पतालों में हैं. पांच मरीजों की हालत गंभीर है और वेंटीलेटर सपोर्ट पर हैं, जबकि 40 मरीजों को ऑक्सीजन सपोर्ट की जरूरत है.

आईसीयू के मरीज बढ़ने की संभावना

स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि आईसीयू के रोगियों की संख्या बढ़ने की संभावना है क्योंकि शहर भर में दैनिक COVID मामलों में भारी उछाल आया है. बीएमसी के कार्यकारी स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मंगला गोमरे ने कहा, हम संख्या में और वृद्धि देख रहे हैं, क्योंकि मामले बढ़ रहे हैं. वर्तमान में, सभी आकस्मिक अस्पताल में भर्ती होने को COVID से जोड़ा जा रहा है. किसी को भी कोविड के लिए आईसीयू में भर्ती नहीं किया गया है. अधिकांश मरीज वरिष्ठ नागरिक हैं, लेकिन कुछ ऐसे भी हैं जिनकी उम्र 40 वर्ष से कम है.”

ज्यादातर वरिष्ठ नागरिक भर्ती

दूसरी ओर, निकाय द्वारा संचालित अस्पतालों में आईसीयू बिस्तरों की आवश्यकता वाले अधिक रोगी देखे जा रहे हैं. विशेष कार्य अधिकारी महारुद्र कुंभार ने कहा (सेवनहिल्स अस्पताल), “हमारे पास आईसीयू में 13 मरीज भर्ती हैं, जिनमें से अधिकांश वरिष्ठ नागरिक हैं और एक से अधिक बीमारी से पीड़ित हैं. उनमें से कई निजी अस्पतालों से COVID के लिए पॉजिटिव टेस्ट के बाद ट्रांसफर किए गए हैं.

संक्रामक रोगों के एक विशेषज्ञ ने कहा, निजी अस्पतालों के संक्रामक रोग विशेषज्ञों का कहना है कि जहां ज्यादातर वरिष्ठ नागरिकों को कोविड आईसीयू में भर्ती कराया जा रहा है. वहीं वे 40 साल से कम उम्र के मरीजों को भी देख रहे हैं.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.

रायसेन सहित चार अन्य गाँवों में आबकारी की दबिश,अवैध शराब बेचते दो आरोपी गिरफ्तार     |     कांग्रेस आईटी सेल के जिला अध्यक्ष बने आशीष यादव     |     धीमी गति से रोड पर कार्य होने से ग्रामीणों में रोष     |     पीएम श्री शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दीवानगंज में निशुल्क साइकिल वितरित की गई     |     आचार्य रजनीश (ओशो) का जन्म स्थली में मनाया गया 94 जन्म उत्सव. देश विदेश से आए अनुयायी     |     ऐतिहासिक ग्राम जामगढ़ में अन्तर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव,राज्यमंत्री नरेन्द्र शिवाजी पटेल शामिल     |     मानवीय गरिमा का सर्वोच्च शिखर है गीता ,सांची विश्वविद्यालय में गीता जयंती पर विशेष व्याख्यान     |     रायसेन नगर मंडल चुनाव अधिकारी ने बूथ अध्यक्षों से लिया परामर्श     |     नपाध्यक्ष संदीप लोधी ने 87 लाख से अधिक के विभिन्न निर्माण कार्यों का किया भूमि पूजन     |     जीवन में सक्सेज चाहिए तो रोल मॉडल को फॉलो करना जरुरी: अखिलेश राय     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811