Let’s travel together.
Ad

वर्षा ऋतु के पहले पुल नहीं बना तो फिर करना पड़ेगा परेशानियों का सामना:एक ओर नाला,दूसरी तरफ नदी,बीच में कोड़रमड़ी

0 263

 

बारिश के मौसम में स्कूल,अस्पताल और बाजार जाने में होती है दिक्कत

रिपोर्ट धीरज जॉनसन दमोह

दमोह जिले की सीमा का अंतिम और सागर जिले की सीमा पर बसे ग्राम कोड़रमड़ी के ग्रामीण,गांव से पथरिया तहसील की ओर जाने वाले सड़क मार्ग पर,अब तक पुल न बनने के कारण काफी चिंतित हैं क्योंकि वे पिछले वर्ष बरसात के मौसम में दिक्कतों का सामना कर चुके है।

लगभग 250 से 300 की आबादी वाले इस गांव से सागर जिले की ओर जाने पर एक नाला और तहसील की ओर आने पर नदी का ठहरा हुआ पानी दिखाई देता है,जहां बारिश के समय पानी का प्रवाह रहता है उस वक्त बाजार,अस्पताल और स्कूल जाने में लोगों को परेशानी होती है क्योंकि इस पर पुलिया या पुल अब तक बना हुआ दिखाई नहीं देता वर्तमान में तो ग्रामीणों को परेशानी नहीं है परंतु बारिश का मौसम चिंताजनक होता है।

स्थानीय निवासी जीवन,जगदीश,रूपसिंह ब्रजेश,मर्दन,आशीष ने बताया कि बरसात के समय रास्ता बंद हो जाता है बहुत परेशानी होती है यहां अधिकतर मजदूर और श्रमिक है जिन्हें गेहूं पिसवाने,इलाज,बाजार इत्यादि के लिए एक ही सड़क मार्ग है पर निकट ही डैम बनने का काम जारी है जिससे गांव के पास पानी का भराव हो जाता है सड़क मार्ग पर एक पुलिया बनी हुई थी वह टूट चुकी है जिसे बनवाने के लिए आवेदन दिए,जिम्मेदारों को अवगत भी करवाया पर सुनवाई नहीं हुई पिछले वर्ष बहुत नुकसान हुआ,अगर अब भी पुल नहीं बना तो बरसात में तकलीफ बढ़ जाएगी। वैसे तो यहां एक प्रायमरी स्कूल है पर मिडिल और हाई स्कूल में पढ़ने वाले छात्र बारिश के समय स्कूल नहीं जाते है। अध्ययन करने वाले छोटे बच्चे संजय,वीर,रोहित ने बताया कि बारिश के मौसम में वे पास के गांव केवलारी में बने स्कूल भी नहीं जा पाते क्योंकि पुल टूट गया है और रास्ता बंद हो जाता है। इस संबंध में सरपंच धर्मेंद्र ने बताया कि पुल न होने से बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है समस्या से नेताओ और अधिकारियों को अवगत करवाया पर निराकरण नहीं हुआ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

बाल भवन स्कूल भोपाल में वार्षिक उत्सव का भव्य शुभारंभ: संस्कृति और कला का संगम     |     धोलाघाट पुलिया का निर्माण प्रारंभ,15 गांव के ग्रामीणों को मिलेगी हाईवे तक जाने की सुविधा     |     पुलिस ने टू व्हीलर ,फोर व्हीलर वाहन चालकों की चेकिंग की,बनाए चालान     |     भारत तिब्बत समन्वयक संघ के पदाधिकारीयों ने सांसद को सोपा संसद प्रतिज्ञा स्मरण ज्ञापन     |     द इंटरनेशनल लायंस क्लब की पीस पोस्टर प्रतियोगिता मे विश्व भर के बच्चे दिखाएंगे अपनी आर्ट कला की प्रतिभा “पीस विदाउट लिमिट”     |     कर्ज चुकाने गांव के ही तीन लोगों ने की थी वृद्धा की हत्या     |     नगर परिषद द्वारा मतदाताओं को जागरूक करने विशेष मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम का आयोजन      |     वाटर फिल्टर प्लांट के नजदीक सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट के विरोध में सौंपा ज्ञापन,किया विरोध     |     मैक्सिको, उरुग्वे, वेनेज़ुएला से बौद्ध विद्वान पहुंचे सांची विश्वविद्यालय     |     संचार मंत्री सिंधिया के संसदीय क्षेत्र में बीएसएनएल की मोबाइल सेवा की गुणवत्ता में होगा सुधार : श्री परमार     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811