भैंस के आगे बीन बजाकर जमकर की नारेवाजी
रायसेन। जब शासन प्रशासन में बैठे लोग मनमानी करने लगे तब विपक्ष को उनकी नीतियों का विरोध करना चाहिए ऐसे ही एक मामले में मध्य प्रदेश के रायसेन जिला मुख्यालय पर आज युवक कांग्रेस द्वारा अनोखा प्रदर्शन किया गया। जिला मुख्यालय पर 42 करोड़ की लागत से बनने वाली फोरलेन सड़क निर्माण कार्य को लेकर जिला प्रशासन की भूमिका पर सवाल उठ रहे हैं। यहां सड़क बनाने वाले ठेकेदार कंपनी मनमाने तरीके से गुणवत्ता ही कार्य कर सड़क बना रही है
जिससे सड़क बनते ही जगह-जगह उसमें गड्ढे और क्रेक हो गए हैं । आलम यह हैं कि कलेक्टर बंगले के सामने ही नई सड़क में गड्ढे हो गए। लेकिन PWD सहित जिला प्रशासन को यह लापरवाही दिखाई नही दे रही है। इस कारण आज कोंग्रेसियों ने भैंस के आगे बीन बजाकर जमकर नारे बाजी की ओर मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा गया। ज्ञापन में इस मुद्दे को उठाते हुए 7 दिन में कार्यवाई की बात कही गई हैं। वही ठेकेदार ओर pwd का रवैया नही बदला तो आगे उग्र जन आंदोलन की चेतावनी दी गई हैं।
विकास शर्मा, अध्यक्ष जिला युवक कांग्रेस एवं मनोज अग्रवाल, ब्लाक अध्यक्ष कांग्रेस रायसेन का कहना है कि
रायसेन जिला मुख्यालय पर दो सड़क ठेकेदार कंपनी को 42 करोड़ की लागत से फोरलेन सड़क के निर्माण का कार्य दिया गया है दोनों ही कंपनियां पूरे काम में लापरवाही बरत रही है । वही नगर पालिका के जिम्मेदार भी इस समस्या को बढ़ाने में लगे हुए हैं , ठेकेदार का कहना है कि नगर पालिका ने पाइप लाइन शिफ्टिंग और बिजली पोल शिफ्टिंग का कार्य ठीक ढंग से नहीं किया है इस कारण उन्हें सड़क बनाने में परेशानी हो रही है । जबकि आम लोग सड़क ठेकेदार पर गुणवत्ता ही सड़क बनाने का आरोप लगा रहे हैं। इस पूरे मामले में जिला प्रशासन की मुखिया रायसेन कलेक्टर अरविंद दुबे भी सवालों के घेरे में हैं। नगर पालिका और पीडब्ल्यूडी विभाग दोनों के मुखिया रायसेन कलेक्टर हैं बावजूद इसके दोनों विभागो में सामंजस नहीं बैठ पा रहा है,जिसका खामियाजा शहर के लोगों को भुगतना पड़ रहा है जगह-जगह खुदी हुई सड़क से उड़ती धूल और पाइपलाइन नहीं होने के कारण नगर में पानी की समस्या बन गई हैं।
इस समस्या को देखते हुए आज कांग्रेस ने भैंस के आगे बीन बजाते हुए जुलूस निकाला और जमकर नारेबाजी कर जिला प्रशासन को कोसा। साथ ही उन मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देकर उक्त मामले में कड़ी कार्यवाही की चेतावनी भी दी हैं।