Let’s travel together.

गौहर खान का पलटवार, जस्टिन और हैली बीबर के रोजा को मूर्खता कहने पर

33

बॉलीवुड अभिनेत्री और ‘बिग बॉस 7’ की विनर गौहर खान इन दिनों अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर काफी सुर्खियां बटोर रही हैं। सोशल मीडिया पर गौहर की काफी तगड़ी फैन फॉलोइंग है। हाल ही में, गौहर ने इस्लाम में रमजान में रोजा रखने के बारे में आपत्तिजनक कमेंट करने पर जस्टिन और हैली बीबर को लताड़ा है। गौहर के इस बयान का कई लोग तो समर्थन कर रहे हैं। वहीं, कुछ लोग गौहर को बेफालतू की नसीहत देना कह रहे हैं। आइए जानते हैं कि पूरा मामला क्या है।

हाल ही में, हॉलीवुड के दिग्गज सिंगर जस्टिन बीबर और हेली बीबर ने रमजान में रोजा के उपवास के बारे में सेंसिटिव कमेंट किया, जिसके बाद उन्हें सोशल मीडिया पर काफी विरोध का सामना करना पड़ रहा है। दरअसल, जस्टिन और हैली उपवास के पहलू पर हंसते हुए पकड़े गए और दावा किया कि यह आपके शरीर को पोषण से दूर करता है।

इसी क्रम में गौहर खान ने भी अपने इंस्टाग्राम हैंडल की स्टोरी पर एक वीडियो पोस्ट किया और इसके कैप्शन में लिखा, ‘यह साबित करता है कि वह कितने मूर्ख हैं। बशर्ते उन्हें इसके पीछे के साइंस के बारे में पता हो और इससे स्वास्थ्य लाभ होता है! कहीं से ज्ञान लें जस्टिन बीबर और हैली बीबर। एक राय होना ठीक है बीटीडब्ल्यू, लेकिन इतना समझदार बनो कि सही ढंग से लोगों को बता सके।’

हाल ही में, एक इंटरव्यू में जस्टिन बीबर ने कहा, ‘मुझे वाकई में इसके बारे में सोचना पड़ेगा क्योंकि मैंने कभी भी ऐसा नहीं किया है। मुझे ऐसा लगता है कि हमारे शरीर को बेहतर तरीके से काम करने के लिए एनर्जी और पोषण की जरूरत होती है, जो उपवास से नहीं मिल सकता है। हैली ने यह भी खुलासा किया कि उपवास रखना कभी भी उनकी समझ में नहीं आया है।’

हैली ने आगे कहा, ‘अगर आप एक बार को टीवी बंद करना चाहते हो या फिर अपने फोन को फास्ट करना चाहते हो तो वह मुझे फिर भी ठीक लगता है और समझ में भी आता है, लेकिन सब कुछ छोड़ छाड़ कर उपवास करना मेरी समझ में नहीं आता है। हमारे शरीर को पोषक तत्वों की जरूरत होती है और वह बिना खाना खाए कैसे मिल सकता है। यह मेरे लिए कभी मायने नहीं रखता था’।

 

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.

भाजपा रायसेन जिले के 21 मंडलों में अध्यक्षों की सर्वसम्मति से नियुक्ति     |     समाज में सकारात्मक नेतृत्व विकसित करना जन अभियान परिषद का उद्देश्य : मोहन नागर     |     मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्य में लापरवाही बरतने पर जिला निर्वाचन अधिकारी ने 06 बीएलओ को किया निलंबित     |     पुलिस ने रात्रि पेट्रोलिंग के दौरान पृथक पृथक स्थान से अवैध शराब संग्रह एवं तस्करी कर रहे 3 को किया गिरफ्तार     |     मतदाता सूचियों में गड़बड़ी पर भड़की पूर्व राज्यसभा सदस्य     |     स्वर्गीय श्री भैयालाल जी शुक्ल की स्मृति में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने किया शुभारंभ     |     कांग्रेस विधायक और सीईओ में फोन पर हो गई तू-तू में-में, कलेक्टर ने कराया समझौता     |     3: 50 किलोमीटर दीवानगंज की सड़क पर ठेकेदार ने डामरीकरण का कार्य किया चालू     |     दीवानगंज पुलिस और ग्रामीणों द्वारा रेडियम पट्टी ट्रालियों पर लगाई गई     |     जान जोखिम में डाल रेल की पटरिया पार कर लाते हे पीने के लिए पानी     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811