सलामतपुर रायसेन से अदनान खान की रिपोर्ट
रायसेन जिले के सलामतपुर थाना क्षेत्र में पुलिस अधीक्षक रायसेन विकाश कुमार शाहवाल के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमृत मीणा एवं एसडीओपी अदिति भावसार के मार्गदर्शन में सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत पुलिस ने वाहन चालकों को यातायात नियम का पालन करने के लिए जागरूक किया गया। इसी कड़ी में मंगलवार को सलामतपुर थाना क्षेत्र के दीवानगंज चौकी प्रभारी सत्येंद्र दुबे ने वाहन चालकों को वाहन चलाते वक्त हेलमेट पहनना, वाहन में नंबर प्लेट सही होना, साइड ग्लास का होना एवं अन्य यातायात नियमों के बारे में जानकारी दी। और वाहन चालकों को जागरूक किया। इस दौरान लगभग 50 वाहन चालकों को रोककर यातायात नियमों का पालन करने की समझाइश दी। इस मौके पर प्रधान आरक्षक दिलीप यादव, आरक्षक आशीष शर्मा, आरक्षक राजू चौहान, आरक्षक जितेंद्र शर्मा ग्राम रक्षा समिति के सदस्य राहुल यादव मौजूद रहे।