अतिथि शिक्षको को नियमितीकरण एवं अकाल मृत्यु आत्महत्या को लेकर ज्ञापन सौपा
सिलवानी/रायसेन। आजाद स्कूल अतिथि शिक्षक संघ ने महामहिम राष्ट्रपति जी के नाम मध्यप्रदेश स्कूल अतिथि शिक्षको को नियमितीकरण एवं अकाल मृत्यु आत्महत्या के संबंध में तहसील टप्पा बम्होरी में नायब तहसीलदार कविराज मेहरा को ज्ञापन सौपा।
ज्ञापन में उल्लेख किया है कि मध्यप्रदेश के 70000 से भी अधिक अतिथि शिक्षकों द्वारा विगत 14 वर्षों से बहुत कम मानदेय पर बच्चों का भविष्य सुधारने का जिम्मा उठाए हुए हैं लेकिन इतने अल्प मानदेय मैं स्वयं एवं परिवार का भरण पोषण वमुश्किल कर पा रहे हैं। आर्थिक तंगी एवं मानसिक तनाव मे 100 अधिक अतिथि शिक्षक अकाल मृत्यु एवं आत्मदाह कर चुके हैं, पर शासन द्वारा अतिथि शिक्षकों के परिजनों को ना तो कोई आर्थिक सहायता एवं ना ही संवेदना व्यक्त की गई ।