महमानों ने ओरछा स्थित ऐतिहासिक स्थलों का भ्रमण कर स्थलों की सराहना की
मप्र के निवाड़ी जिले की पर्यटन नगरी ओरछा में आज एक दिवसीय भ्रमण कार्यक्रम के तहत आठ देशों के राजदूत और उच्चायुक्त सा पत्नी ओरछा पहुँचे। इस दौरान ओरछा स्थित अमर महल होटल में पहुंचे वियतनाम, लाओस, फिनलैंड, कोरिया, अर्जेंटीना, थाईलैंड के राजदूत तथा ब्रुनेई एवं मलेशिया के उच्चायुक्तों का कलेक्टर श्री नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी ने अधिकारियों के साथ पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया।
भ्रमण के दौरान राजदूतों तथा उच्चायुक्तों ने सा पत्नि ओरछा स्थित जहाँगीर महल, राजा महल, चतुर्भुज मंदिर, लक्ष्मी नारायण मंदिर, छतरी सहित ऐतिहासिक स्थलों को जाकर देखा, साथ ही इन स्थलों के इतिहास को जाना, स्थलों के बार में जानकर काफी सराहना की। ऐतिहासिक नगरी ओरछा के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी पर्यटन विभाग के द्वारा उपलब्ध कराई गई।