रायसेन।भारतीय जनता पार्टी , युवा मोर्चा, अल्पसंख्यक मोर्चा के तत्वाधान में आज सागर तिराहे से मशाल जुलूस निकालकर प्रधानमंत्री के काफिले को रोकने व पंजाब सरकार की निंदा की।
अल्पसंख्यक मोर्चे ने पंजाब के हुसेनवाली में हुई इस घटना के की घोर निंदा की व मशाल जुलूस के बाद पंजाब सरकार की बर्खास्तगी की बात की। कार्यक्रम में मुख्य रूप से अल्पसंख्यक मोर्चे के जिलाध्यक्ष सिद्दीक सिद्दीकी ,मिट्ठूलाल धाकड़, मोहन चक्रवर्ती, ऋषभ भार्गव, प्रभांशु भदोरिया,देवेंद्र यादव,इरशाद मामू, अर्जित,अभिनव मालवीय,वीरेंद्र चौहान, देवेंद्र पटेल मनीष, दीपेश ठाकुर, कपिल,सत्यम, मौजूद थे।
Udyam Registration Number : UDYAM-MP-35-0005861