Let’s travel together.

पन्ना पुलिस की बड़ी कार्रवाई, आरोपित समेत 4.60 लाख की शराब जब्‍त

42

पन्ना ।  लाखों रुपये की शराब भंडारण कर बेचने की सूचना पर पुलिस अधीक्षक ने जिला स्तरीय टीम गठित कर छापा मारा। आरोपित के कब्जे से 92 पेटी में 4600 क्वार्टर कुल 828 लीटर देशी मशाला शराब, कीमती करीब चार लाख 60 हजार रुपये की जब्‍त की। आरोपित नंदकिशोर पटेल 35 वर्ष निवासी मनकी कछरा थाना सिमरिया जिला पन्ना को गिरफ्तार कर आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई। मालूम हो कि पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा नशा मुक्ति के संबध में चलाए जा रहे अभियान को दृष्टिगत रखते हुये पुलिस अधीक्षक पन्ना धर्मराज मीना नेे थाना व चौकी प्रभारियों को शराब का निर्माण, विक्रय, भंडारण व परिवहन करने वालों पर कार्रवाई करने के लिए कहा था।  हरदुआ चौकी क्षेत्रान्तर्गत ग्राम मनकी कछरा मे एक व्यक्ति के द्वारा बङी मात्रा मे अवैध शराब का भण्डारण कर विक्रय किया जा रहा है । पुलिस अधीक्षक पन्ना द्वारा तत्काल जिला स्तर पर टीम गठित की। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पन्ना श्रीमती आरती सिंह के मार्गदशन व एसडीओपी पवई सौरभ रत्नाकर के नेतृत्व में जिला स्तरीय टीम मुखबिर सूचना पर ग्राम मनकी कछरा रवाना हुई। रिहायशी मकान के पास जाकर घेराबंंदी की। कार्रवाई के दौरान मकान के अंदर भारी मात्रा में अवैध शराब रखी थी। आबकारी एक्ट की धारा 34(2) के तहत अपराध क्र 112/23 पंजीबद्ध कर गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय पेश कर जेल भेजा जाएगा।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.

दीवानगंज पुलिस और ग्रामीणों द्वारा रेडियम पट्टी ट्रालियों पर लगाई गई     |     जान जोखिम में डाल रेल की पटरिया पार कर लाते हे पीने के लिए पानी     |     डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला ने पेश की मानवता की मिशाल     |     नहीं थम रहा सडको पर वाटर प्लांट कंपनी का गढ्ढे खोदने का कार्य,हो सकती बडी दुर्घटना     |     खबर का असर::नगर परिषद अध्यक्ष ने जलवाये नगर में अलाव     |     सहारा के रसूख के आगे भारत सरकार व उसकी सरकारी जांच एजेंसी फैल     |     अतिथि विद्वान महासंघ की अपील,विधानसभा में विद्वानों के स्थाईत्व पर हो निर्णय     |     प्रदेश सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने पर पूर्व मंत्री एवं दमोह विधायक जयंत मलैया ने पत्रकार वार्ता में बताए असरदार फैसले     |     नगर एवं ग्राम रक्षा समिति सदस्यों का एक दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न     |     3: 50 किलोमीटर दीवानगंज की सड़क पर ठेकेदार ने डामरीकरण का कार्य किया चालू     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811