Let’s travel together.
Ad

फिल्म ‘भीड़’ के निर्देशक अनुभव ने भूमि पेडनेकर को लेकर कही यह बात

27

भूमि पेडनेकर जल्द ही फिल्म भीड़ में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म का निर्देशक अनुभव सिन्हा ने किया है, जिसके जरिए वह बड़े पर्दे पर वापसी करने जा रहे हैं। यह फिल्म कोरोना महामारी में लगे पहले लॉकडाउन को लेकर बनी है। फिल्म में भूमि के साथ मुख्य भूमिका में राजकुमार राव, आशुतोष राणा, पंकज कपूर जैसे कलाकार नजर आने वाले हैं। फिल्म के निर्देशक अनुभव सिन्हा ने एक्ट्रेस की तारीफ की है।

अनुभव सिन्हा पहले दिन से भूमि के अभिनय के थे दीवाने

अनुभव सिन्हा ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में भूमि पेडनेकर की जमकर तारीफ की है। उन्होंने कहा कि वह एक्ट्रेस के अभिनय के पहले दिन से दीवाने हैं। उन्होंने बताया कि जब पहले दिन फिल्म के सेट पर पहुंचे थे, तो भूमि का एक इंटीमेट सीन शूट होना था। उन्होंने कहा कि वह इंटीमेट सीन शूट कर रहे थे और शूट का पहना दिन ही था और तभी मुझे एक आइडिया आया। उन्होंने बताया कि जिस कमरे में शूट होना था, वह कमरा छोटा था, इसलिए मैं दूसरे कमरे से मॉनिटर पर देख रहा था।

सीन शुरू होने से पहले निर्देशक ने की थी भूमि से बात

निर्देशक ने आगे बताया कि कैमरा शुरू होने ही वाला था तभी वो कमरे में गए और उन्होंने भूमि से कुछ कहा, जिसके बाद उसके आगे कुछ कह पाना मुश्किल है। उन्होंने कहा कि यह बताना फिलहाल काफी मुश्किल है और यहां पर नहीं बताया जा सकता है। वह बोले कि यह बात काफी अजीब है।

इंटीमेट सीन को भूमी ने बेहतरीन तरीके से किया

अनुभव सिन्हा ने कहा कि जब आप इंटीमेट सीन करते हैं, तो आपको इस तरह की बाते कहनी पड़ती हैं, जिन्हें भले ही आप कहना नहीं जानते हैं। इसलिए मैं भूमि के पास गया और कुछ बताया। निर्देशक ने आगे कहा कि वह उस वक्त भूमि को अच्छे से नहीं जानते थे। उन्होंने बताया कि कैमरा रोल होने के बाद जैसे ही एक्शन कहा तो एक्ट्रेस ने बिल्कुल उन्हीं शब्दों का इस्तेमाल किया, जैसा कि उन्हें कहा गया था। आपको बता दें कि यह फिल्म 24 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।

 

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.

जंगलों में मोर करती है विचारण सुबह-सुबह खेतों में आती है नजर     |     मौसम बदला 2 दिन से पड़ रही है ठंड और कोहरा     |     TODAY :: राशिफल गुरूवार 21 नवम्बर 2024     |     सतीश राठौर बने जनपरिषद के गुना चैप्टर के अध्यक्ष     |     शैक्षिक गुणवत्ता एवं छात्र छात्राओं को सुविधा देना सरकार की प्राथमिकता     |     सीएम हेल्पलाईन में शिकायतें लंबित पाए जाने पर सहायक प्रबंधक, दन्त रोग चिकित्सक एवं सहायक ग्रेड-3 को कारण बताओ नोटिस जारी     |     रोड पर बह रहा सीवेज का गंदा पानी , 20 से 25 गांव के ग्रामीण हो रहे हैं परेशान     |     कुल्हाड़ियां गांव के पास 12 दिन से  लावारिस हालत में खड़ा है एक ट्रक     |     दीवानगंज और सेमरा गांव में भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा आंगनबाड़ी केंद्र     |     विधायक डॉ.प्रभुराम चौधरी ने सांची में ढाई करोड़ के निर्माणों का किया भूमि पूजन      |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811