शादी में विवाद के बाद विदा कर लौट रही लड़की वालों की बस पर बदमाशों ने किया था हमला
– तीन आरोपी पुलिस ने पकड़े
शिवपुरी से रंजीत गुप्ता
शिवपुरी के फिजिकल थाना अंतर्गत एक बस पर हमला कर पथराव और यात्रियों को घायल करने वाले बदमाशों को पुलिस ने पकड़ लिया है। फिजिकल पुलिस ने सोमवार को पकड़े गए तीन आरोपी जीतू गुर्जर, ध्यानेंद्र गुर्जर, और विजय गुर्जर का बाजार में जुलूस निकाला और जुलूस निकालते वक्त इन्हें रस्सी से भी बांधा और कई पुलिसकर्मी इनके साथ चल रहे थे। पकड़े गए बदमाशों द्वारा शनिवार को एक शादी समारोह में विवाद के बाद लड़की पक्ष के लोग जब शिवपुरी से अपने गृह गांव दिनारा बस से लौट रहे थे तो बस पर इन आरोपियों के द्वारा हमला कर दिया गया था। इस दौरान बस पर पथराव करते हुए लाठी बरसाई गई। इस घटना में कई लोग घायल हो गए थे।
इस मामले में फिजिकल थाने में पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज किया था। प्रकरण दर्ज करने के बाद पुलिस ने इस हमला में आरोपियों की तलाश शुरू की थी। बाद में पुलिस ने तीन आरोपियों को पकड़ा और इनका सोमवार को बाजार में जुलूस निकाल दिया गया। शिवपुरी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रवीण भूरिया ने बताया कि बस पर हमले करने वालों पर मामला दर्ज किया गया था। तीन आरोपियों को पकड़ा गया है। शेष आरोपियों की धरपकड़ के प्रयास जारी हैं।