सलामतपुर रायसेन से अदनान खान की रिपोर्ट
नगर के वरिष्ठ कांग्रेस नेता बब्लू पठान को अल्पसंख्यक विभाग का सांची ब्लॉक अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। उनकी नियुक्त रायसेन में कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के कार्यक्रम के दौरान की गई। श्री पठान की नियुक्ति पर सलामतपुर, सांची, दीवानगंज, बेरखेड़ी चौराहे सहित अन्य स्थानों के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बधाई देते हुए पूर्व मुख्मंत्री एवं मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष अल्पसंख्यक विभाग इमरान प्रताप गड़ी, प्रदेश अध्यक्ष शेख अलीम, भोपाल मध्य विधायक आरिफ मसूद, कांग्रेस कमेटी प्रदेश उपाध्यक्ष मुमताज़ खान और जिला अध्यक्ष देवेन्द्र पटेल की अनुशंसा पर एवं शकील पटेल, हकीम उद्दीन मंसूरी व अल्पसंख्यक विभाग रायसेन अध्यक्ष असलम खान का आभार व्यक्त किया है। वहीं क्षेत्र के कांग्रेस नेताओं ने कहा है कि बब्लू पठान की नियुक्ति होने से क्षेत्र में कांग्रेस पार्टी को लाभ प्राप्त होगा और आगामी निर्वाचन में कांग्रेस पार्टी को विजय प्राप्त होगी। सलामतपुर सहित आसपास क्षेत्र के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने श्री पठान को बधाई दी है। जिसमें प्रमुख रूप से वरिष्ठ कांग्रेस नेता नीरज जैन बंटी भैया, वरिष्ठ पत्रकार अदनान खान, शकील पटेल, बृजेश खंडेलवाल, आशीष राजपूत, सचिन साहू, तुलसीराम मेहरा, शोभराम यादव, अंकित महतो, राजेन्द्र राजपूत नरोदा, सुमित राजपूत, राजू अहिरवार, साहिल मीना, दीपक मीणा, दीपक मेहरा, शंकर दादा, नरेश मीना, नारायण मीना, जगदीश रायकवार, पप्पू सिद्दीक, समीर थे।