-घटना में प्रयुक्त धारदार हथियार भी बरामद
-आरोपियों को गिरफ्तार कर रायसेन में किया पेश
सलामतपुर रायसेन से अदनान खान की रिपोर्ट
थाना सलामतपुर क्षेत्र के गांव में गत दिवस पुरानी रंजिश को लेकर जमकर मारपीट हो गई थी। इस मामले में पुलिस ने मामला दर्ज किया था। और आरोपियों की तलाश टीम बनाकर की जा रही थी। थाना क्षेत्र के दीवानगंज चौकी प्रभारी सत्येंद्र दुबे ने जानकारी देते हुए बताया कि 13 फरवरी को ग्राम अम्बाड़ी में सुनील जाटव पिता प्रेम सिंह जाटव के साथ मनफूल अहिरवार उम्र 25 वर्ष ज्ञान अहिरवार उम्र 23 वर्ष पिता नारायण सिंह अहिरवार ने पुरानी रंजिश को लेकर मारपीट कर दी थी। जिसमें मनफूल अहिरवार ने सुनील जाटव को धारदार हथियार से सर में मार दिया था। जिससे सुनील जाटव गंभीर रूप से घायल हो गया था। जिसे परिजनों द्वारा भोपाल के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। सलामतपुर पुलिस ने मामला दर्जकर विवेचना में लिया था। वहीं आरोपी दोनों भाई मौके से फरार हो गए थे। जिनकी पुलिस तलाश कर रही थी। 20 फरवरी को सुनील जाटव को अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया। जिसकी पुलिस को आरएसओ रिपोर्ट प्राप्त हुई। जिसमें धारा 326 का इजाफा किया गया। पुलिस अधीक्षक रायसेन विकाश कुमार शाहवाल के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमृत मीणा एवं एसडीओपी अदिति भावसार के मार्गदर्शन में आरोपियों की तलाश की गई तो अम्बाड़ी के पास पहाड़ पर दोनों आरोपी भाई छुपे मिले। पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त धारदार हसिया को भी पुलिस ने घर के पीछे से बरामद कर लिया है। आरोपियों पर धारा 294, 323, 324, 506, 34 आरएसओ रिपोर्ट मिलने पर धारा 326 का इजाफा किया गया। आरोपियों को रविवार के दिन रायसेन न्यायालय में पेश किया गया।
आरोपियों की गिरफ्तारी में दीवानगंज चौकी प्रभारी सत्येंद्र दुबे, हेड कांस्टेबल दिलीप यादव, आरक्षक आशीष शर्मा, आरक्षक राजू चौहान, आरक्षक धर्मेंद्र, आरक्षक सुनील लोधी की अहम भूमिका रही।