इंदौर। इंदौर की राजनीति के फ्लेवर का इतिहास हमेशा से ही कुछ अलग अंदाज में रहा है। ऐसे में समय समय पर राजनेता अपनी शक्ति का एहसास संगठन से लेकर बड़े राजनेताओं को कराने में कभी कोई कसर नही छोड़ते है। इसी के ठीक विपरीत विधानसभा क्रमांक 5 के अमन बजाज ने कई वर्षो तक यूथ कांग्रेस में शहर अध्यक्ष रहते हुए कांग्रेस में जान फूंकने में कोई कसर नही छोड़ी थी, इसके बाद से बजाज चुनाव से लेकर अन्य जिलों के चुनाव की जिम्मेदारी में चोखे साबित हुए।
बजाज ने कल होली मिलन समारोह के माध्यम से अपनी शक्ति की बिसात बिछाई थी, जिस पर वे कामियाब भी निकले। दरअसल संघठन के साथ इंदौर की राजनीति का हर बड़ा चेहरा बजाज की मेहनत पर कई बार उनकी पीठ थपथपा चुका है। कार्यक्रम में कल कार्यकर्ताओं के साथ बड़े नेताओं का हुजूम बता रहा था कि बजाज को जज करने वाले कम नही है। विधानसभा चुनाव में अपनी ही विधानसभा 5 में वे ऐसे राजनीतिक चमत्कार भी कर चुके है, जिसका परिणाम संघठन भी कई बार देख चुका है। शहर अध्यक्ष की कुर्सी का फैसला भी अब कभी हो सकता है। ऐसे में बजाज की भूमिका कार्यकारी के रूप में तय भी हो सकती है। लंबे समय से बजाज को लेकर हर छोटा बड़ा नेता भी चिंतित दिखाई देता है। ऐसे में कल के कार्यक्रम के बाद भी यह माना जा रहा है कि बजाज की मेहनत कही ना कही रंग लाएगी जरूर। कार्यक्रम में सज्जन सिंह वर्मा, कृपा पंडित , सत्य नारायण पटेल , गोलू अग्निहोत्री, पिंटू जोशी, सदा शिव यादव सहित हजारों की संख्या में कार्यकर्ताओं का हुजूम ये बता रहा था कि बजाज की शक्ति आज भी बरकरार है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.