मप्र के रायसेन में एक अनोखी शादी देखने को मिली अक्सर आप देखते होंगे शादियों में दूल्हा बारात लेकर घोड़ी पर बैठकर दुल्हन को लेने आता है लेकिन रायसेन में आज मालवीय समाज की एक शादी में चार भाइयों ने मिलकर अपनी बहन को घोड़ी पर बिठाकर बारात निकाली ।
दूल्हे की तरह दुल्हन को भी घोड़ी पर बिठाकर नाचते गाते विवाह स्थल पर पहुंचाया। रायसेन शहर के एक मालवीय परिवार के घर की छोटी बेटी को घोड़ी पर सवार कर नाचते गाते विवाह स्थल पर पहुंचाया। तो देखने वालों की निगाहें घोड़ी पर सवार दुल्हन पर टिकी रही
रायसेन शहर के सांची रोड पर रहने वाले रतनलाल मालवीय और परिवार के सदस्यों ने घर की सबसे छोटी बेटी सुरभि मालवीय का विवाह सलामतपुर निवासी विजय मालवीय के साथ तय किया था। जो कि कल विजय मालवीय बारात लेकर रायसेन पहुंचे सांची रोड स्थित एक गार्डन में विवाह होना था जब दूल्हा घोड़ी पर सवार होकर बारात लगा रहा था उसी दौरान दुल्हन के घर के सदस्यों ने भी घोड़ी बुलवाकर दूल्हे की तरह अपनी बेटी दुल्हन को घोड़ी पर सवार किया और पूरे गाजे-बाजे के साथ विवाह स्थल पर लेकर पहुंचे जब दुल्हन की बारात भी दूल्हे की तरह निकल रही थी तो देखने वालों की निगाहें दुल्हन पर टिकी रही।दुल्हन के भाई दुल्हन के भाई शिवराज मालवीय मनीष मालवीय सुजीत मालवीय सतीश मालवीय विशाल मालवीय शुभम मालवीय सौरभ मालवीय गगन मालवीय मयंक मालवीय बंटी मालवीय अपनी सबसे छोटी बहन की पूरे गाजे बाजे के साथ घोड़ी पर बिठाकर विवाह स्थल लेकर पहुंचे।