विदिशा से मनोज पाण्डे
विदिशा सीएमएचओ अखंड प्रताप सिंह का ट्रांसफर भोपाल में किया गया था उनकी जगह डॉक्टर केएम गोयल को सीएमएचओ बनाये जाने के आदेश जारी किएगया था। लेकिन एक बार फिर आदेश संशोधित किया गया है।अब जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ संजय खरे विदिशा जिला सीएमएचओ बनाए गए है।