-कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने घर-घर चलो अभियान के तहत लोगों से किया जनसंपर्क
सलामतपुर रायसेन से अदनान खान की रिपोर्ट।
कांग्रेस पार्टी द्वारा शनिवार को नगर सलामतपुर में घर-घर चलो अभियान के तहत लोगों से घर घर जाकर संपर्क किया। भाजपा हमेशा से ही झूठ फरेब और धर्म की राजनीति करती है। वह व उसके नेता विकास कम बल्कि विनाशलीला का खेल ज्यादा खेल रहे हैं उदाहरण के तौर पर यूपी विधानसभा महासंग्राम में पीएम मोदी सहित तमाम केंद्र के मंत्रियों के सुर बदल गए हैं। यह बात सलामतपुर के वरिष्ठ कांग्रेस नेता बबलू पठान ने कही। बबलू पठान शनिवार दोपहर कांग्रेस के घर चलो घर घर चलो अभियान कार्यक्रम में शामिल होकर स्थानीय बूथ क्रमांक 26 व 27 के लोगों से मिले।
उनके साथ कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नीरज जैन बंटी भैया, शकील पटेल, बृजेश खंडेलवाल, आशीष राजपूत, सचिन साहू, शोभराम यादव, अंकित महतो, राजेन्द्र राजपूत नरोदा, तुलसीराम मेहरा, सुमित राजपूत, राजू अहिरवार, साहिल मीना, दीपक मीणा, दीपक मेहरा, शंकर दादा, नरेश मीना, नारायण मीना, जगदीश रायकवार, पप्पू सिद्दीक, समीर शेख, मेहबूब मंसूरी सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे। कॉंग्रेस के नीरज जैन बंटी भैया बोले कि तत्कालीन कमलनाथ सरकार ने गरीब बेटियों के हाथ पीले करने के लिए कन्यादान योजना में 28 हजार से बढ़ाकर 51 हजार कर दी थी।लेकिन इन सत्ता के भूखे भाजपा के तथाकथित नेताओं ने बिकाऊ रामों को अपनी काली दौलत से खरीदकर कमलनाथ सरकार को गिरा दिया था। जनता अब आगामी 2023 के चुनाव में उनको कभी माफ नहीं करेगी।भाजपा के नेता मंत्री दोबारा से सत्तासीन होने के बाद ही बेटियों की कन्यादान योजना की राशि फिर से आधी कर दी है। वहीं आशीष राजपूत और सचिन साहू ने कहा कि गरीब बेटियों भांजियों का श्राप कंस मामा की सरकार को ले डूबेगा। कार्यकर्ताओं ने नगर में घर घर जाकर लोगों को भाजपा सरकार की जन विरोधी नीतियों से अवगत कराया। और लोगों से 2023 में कांग्रेस पार्टी को वोट करने की अपील भी की।