प्रधानमंत्री फसल बीमा को लेकर राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ ने बैंक प्रबंधकों सहित SDM को सौपा ज्ञापन
सैकड़ों किसानों ने आईसीआई स्टेट बैंक क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक सहित एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
की कार्रवाई की मांग
सिलवानी रायसेन से देवेश पाण्डेय
शनिवार को राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ के बैनर तले सैकड़ों किसानों ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के बीमा क्लेम की मांग को लेकर नगर की स्टेट बैंक आईसीआई बैंक क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक सहित सभी बैंकों के मैनेजर व अनुविभागीय अधिकारी संघमित्रा बौद्ध को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में उल्लेख किया गया कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत खरीब वर्ष 2020 में तहसील सिलवानी के किसानों का फसल बीमा प्रीमयम बैंकों द्वारा काटा गया एवं बीमा कंपनियों को पहुंचाया गया है। बैंकों द्वारा भारत सरकार के बीमा पोर्टल पर दर्ज करवाया परंतु कुछ किसानों का भारत सरकार के बीमा पोर्टल पर बैंकों द्वारा दर्ज नहीं कराया गया है जिससे उन किसानों को बीमा क्लेम का लाभ नहीं मिल पा रहा है
किसानों का बीमा क्लेम नहीं आया है,
इस दौरान मनमोहन रघुवंशी कृष्णकुमार रघुवंशी, सियाराम रघुवंशी, शिवकुमार रघुवंशी, निर्भय सिंह, नर्वदा प्रसाद, रविशंकर, मानसिंह, मनोज कुमार आदि मौजूद रहे।