सुरेन्द्र जैन
सांकरा निको सिलतरा
गोदावरी पावर एण्ड इस्पात लिमिटेड सिलतरा द्वारा ग्राम पंचायत टांडा में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया जिसका डेढ़ सौ ग्रामीणो ने लाभ उठाया।
गोदावरी पावर एण्ड इस्पात लिमिटेड, सिलतरा द्वारा सीएसआर के अंतर्गत ग्राम पंचायत टांडा में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया जिसमें लगभग 150 ग्रामीणों ने इस निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण में भाग लिया।
निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर को सफल बनाने में ओम हॉस्पिटल से डॉ. शीतल इंगले, एमडी मेडिसिन, डॉ. शारदा परिहार, प्रसूति एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ, डॉ. गोविन्द साहू, आरएमओ, विनोद नायर, समन्वयक एवं गोदावरी पावर एण्ड इस्पात लिमिटेड, सिलतरा की ओएचसी विभाग से अरूण गुप्ता, उप महाप्रबंधक, डॉ. सुनील साहू, एमबीबीएस एवं फैक्ट्री मेडिकल ऑफिसर, डॉ. प्रशांत मिश्रा, एमबीबीएस, डॉ. परमेश्वर डोन्डे, सहायक प्रबंधक, डॉ. केसी चन्द्रा, सहायक प्रबंधक, डॉ. अमन मानिकपुरी, सहायक प्रबंधक, डॉ एसके चेतन, सहायक अधिकारी, मनोहर साहू, स्टॉफ, दुजराम गायकवाड़, स्टॉफ, एसपी राकेश, स्टॉफ एवं सीएसआर विभाग से संजय गुप्ता, सी.एच. आर. ओ., सुश्री योगिता रावत, सहायक महाप्रबंधक, रोहित कुमार साहू, वरिष्ठ अधिकारी, कमलेश्वर साहू, वरिष्ठ अधिकारी, सुरेन्द्र चंद्रकार, फील्ड पर्यवेक्षक, श्रीमती गंगा पटेल, कार्यालय सहायक ने अपना सहयोग प्रदान किया । निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में सामान्य जाँच के अलावा मधुमेह एवं स्त्रीरोग का परीक्षण कर दवाई वितरण किया गया