रायसेन। होली के त्यौहार को लेकर शहर में मैं सुरक्षा व्यवस्था को लेकर आज रात शहर के इंडियन चौराहे पर डीआईजी जगत सिंह राजपूत पुलिस महानिरीक्षक प्रभारी नर्मदा पुरम जॉन इरशाद बली, सहित एसपी विकास कुमार शहवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक
अमृत मीणा, एसडीएम एलके खरे, ने शहर के गलियों में फ्लैग मार्च निकाला जो कि इंडियन चौराया टिपट्ट बाजार गावोईपूरा पुरानी तहसील होते हुए थाना कोतवाली के सामने से सागर तिराहे पहुंचाएं। इस दौरान उन्होंने शहर में लोगों को सुरक्षा का एहसास कराया।