-बूथ विस्तारक योजना 2 की कार्यशाला संपन्न
रायसेन। आज भारतीय जनता पार्टी दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी इसलिए बनी है कि इसके पीछे कार्यकर्ताओं का समर्पण और मेहनत का परिणाम है हमें नए कार्यकर्ताओं का पार्टी ने समावेश करने के साथ ही पुराने कार्यकर्ताओं के मान सम्मान की चिंता करने की आवश्यकता है, आज पूरे देश के अंदर हमारे अनुकूल माहौल बना है यह पुराने और नए कार्यकर्ताओं की देन है।
यह बात रायसेन जिले के भाजपा संगठन प्रभारी श्री सुधीर अग्रवाल ने शुक्रवार को भाजपा जिला कार्यालय में आयोजित बूथ विस्तारक योजना 2 की कार्यशाला में कहीं।
–प्राथमिक इकाई को मजबूत करने की आवश्यकता है
रायसेन जिले के संगठन प्रभारी श्री सुधीर अग्रवाल ने कहा कि आज प्राथमिक इकाई को मजबूत करने की बात हो रही है मेरा बूथ सबसे मजबूत बूथ जीता चुनाव जीता अब यह कहने से काम चलने वाला नहीं है इस पर हमें मन लगाकर कार्य करने की आवश्यकता है यह नारा चुनाव तक सीमित ना रहे, प्राथमिक इकाई बूथ को मजबूत करने की आवश्यकता है। बूथ इकाई को केवल चुनाव के समय याद किया जाता है। इस धारणा से बाहर आना है प्राथमिक इकाई सक्रिय रहेगी तभी नए कार्यकर्ता तैयार होंगे, जब हमारा कार्यकर्ता मन से निष्क्रिय होता है तब हमें चुनाव में अच्छे परिणाम नहीं मिलते हैं । इसलिए हमें प्राथमिक इकाई पर काम करने की विशेष आवश्यकता है।
-एक माह में बूथ स्तर पर करणी कार्य करने के दिए मार्गदर्शन
श्री अग्रवाल ने उपस्थित कार्यकर्ता और पदाधिकारियों को 1 माह के अंदर बूथ स्तर पर तमाम संगठन के करणी कार्य करने का मार्गदर्शन देते हुए कहा कि सभी मंडल अध्यक्ष 5 मार्च 2023 से संगठन द्वारा बनाई गई बूथ कमेटी, त्रिदेव शक्ति केंद्र के कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों के साथ बैठक कर सभी गतिविधियों को रजिस्टर में दर्ज करना है तथा नए एवं पुराने कार्यकर्ताओं को साथ लेकर चलना है और श्री अग्रवाल ने 5 मार्च से 6 अप्रैल तक के कार्यक्रमों की जवाबदेही सौंपी। कार्यशाला में 98% की उपस्थिति में श्री अग्रवाल ने भाजपा जिला अध्यक्ष श्री राकेश शर्मा को बधाई दी साथ ही पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं का भी स्वागत किया।
कार्यशाला में भाजपा जिला अध्यक्ष श्री राकेश शर्मा ने उपस्थित उपस्थित सभी कार्यकर्ता और पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी लोग हितग्राही संपर्क अभियान के माध्यम से घर घर पहुंचकर हमारी सरकार द्वारा दिए गए तमाम योजनाओं का लाभ प्राप्त करने वाले हितग्राहियों से बातचीत करें हमारी सरकार ने हर घर को किसी न किसी योजना का लाभ हर वर्ग के लोगों को दिया है संपर्क अभियान से अच्छे कार्यकर्ताओं का निर्माण भी होता है। उन्होंने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा चलाई जा रही अनेक योजनाओं को गिनाते हुए बताया कि भाजपा सरकार ने किस तरह से योजनाओं के माध्यम से आम जनमानस के जीवन स्तर को उठाने का कार्य किया है।
बूथ विस्तारक योजना 2 कि जिला कार्यालय में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता रामकुमार साहू ने कार्यशाला का मंच संचालन किया तथा आभार प्रदर्शन जिला उपाध्यक्ष राकेश तोमर ने किया। कार्यशाला में मोर्चा जिला अध्यक्ष, जिला महामंत्री, मंडलों के प्रभारी, सोशल मीडिया के संयोजक, मंडल प्रबंधन टोली, जिला प्रबंधन टोली तथा भाजपा के सभी अपेक्षित कार्यकर्ता और पदाधिकारी उपस्थित रहे।
न्यूज सोर्स- हरि साहू जिला मीडिया प्रभारी
रायसेन