सुरेन्द्र जैन रायपुर
सांकरा निको सिलतरा।बुधवार को ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के तत्वधान में हाथ से हाथ जोड़ो पदयात्रा ग्राम बाना से प्रारंभ होकर कारा होते हुए बेंद्री में समापन किया गया जिसमें माननीय राहुल गांधी जी द्वारा
कन्याकुमारी से कश्मीर तक भारत को जोड़ने का उद्देश्य लेकर यात्रा की गई एवं किस प्रकार भाजपा नीत नरेंद्र मोदी देश की जनता को बांटने का ठगने का झूठ बोलने का काम कर रही है एवं महंगाई बढ़ाकर जैसे डीजल पेट्रोल रसोई गैस किसानों के खाद का दाम बढ़ाकर देश की जनता को लूटने का काम कर रही है एवं इस पदयात्रा में छत्तीसगढ़ में आम जनता किसानों युवाओं महिलाओं कांग्रेस पार्टी के भूपेश बघेल सरकार के योजनाओं को जनता के बीच पहुंचकर विस्तार से
बताया गया प्रमुख रूप से ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष दुर्गेश वर्मा श्रम विभाग के सदस्य चूड़ामणि साहू सेक्टर प्रभारी टीकम साहू उपाध्यक्ष रोशन पुरी गोस्वामी रवि लहरी ईश्वर निषाद विनोद वर्मा पवन निषाद सालिक निषाद अनुराग परमार रामनाथ निषाद नंदलाल निषाद नेतराम निषाद प्रदीप निषाद संतराम निषाद दीपक निषाद खिलावन निषाद खेमिन निषाद रेखा निषाद दीपा निषाद एवं कार्यकर्ताओं बहुतायत संख्या में ग्रामीण जन शामिल हुए