रामभरोस विश्वकर्मा
मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद जिला रायसेन की कलेक्टर कार्यालय सभाकक्ष में मुख्य कार्यपालन अधिकारी की अध्यक्षता एवं म.प्र.जन अभियान परिषद संभाग समन्वयक भोपाल की उपस्थिति में समस्त विकासखण्ड समन्वयकों, समस्त नवांकुर संस्था एवं समस्त मेंटर्स की समीक्षा बैठक रखी गई है। बैठक में कल्याणसिंह राजपूत जिला समन्वयक रायसेन द्वारा विभागीय रूपरेखा रखी गई एवं शासन के साथ की जा रही गतिविधियों एवं जन अभियान परिषद की योजनाओं को प्रजेंटेशन के माध्यम से बिन्दुवार अध्यक्ष एवं समस्त नवांकुर संस्था, मेंटर्स के प्रस्तुतीकरण दिया एवं कार्यों की संरचना बतलाई। म.प्र.जन अभियान परिषद की महत्वपूर्ण योजनाओं में प्रस्फुटन योजना, नवांकुर योजना, दृष्टि, सृजन, संवाद, समृद्धि, विस्तार योजनाओं को बिन्दुवार बतलाया एवं विभाग की योजनाओं अंतर्गत किये जाने वाले कार्य- शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यावरण, नशामुक्ति, कृषि तथा शासन की समय-समय होने वाली गतिविधियों में सहयोग किया। अध्यक्ष , मुख्यकार्यपालन अधिकारी द्वारा विभाग द्वारा किये जा रहे कार्यों पर प्रकाश डालते हुये कहा कि शासन की योजनाओं में आपकी टीम नवांकुर, मेंटर्स, प्रस्फुटन के माध्यम से विभिन्न महत्वपूर्ण गतिविधियों में सहयोग करावें एवं शासन की अंकुर अभियान योजना, प्रधानमंत्री आवास, अमृत सरोवर, गौशाला हेतु भूसा दान में व्यवस्था कराना सुनिश्चित करें। इसी क्रम में संभाग समन्वयक महोदय द्वारा विभागीय MIS PORTAL की समीक्षा की व पोर्टल के बारे में विस्तृत जानकारियॉ दी। बैठक में 90 व्यक्ति उपस्थित हुये। अंत में बैठक में जिला समन्वयक द्वारा आभार व्यक्त कर समाप्त किया गया।