रायसेन।आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा 14 फरबरी शहीदो को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए भारत के नक्शे को शासकीय गर्ल्स ग्राउंड में बनाया गया एवं शहीदों को श्रद्धांजलि दी ।
जिला सयोजक शुभम उपाध्याय ने बताया है कि पुलवामा में आतंकवादियों के कायराना हरकत के कारण शाहिद हुए सभी 44 जवानों शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
हालांकि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद 14 फरवरी को काले दिवस के रूप में पिछले 10 वर्ष से मना रहा है जो कि इस दिन ही भगत सिंह, सुखदेव, राजगुरु को फांसी की सजा सुनाई गई थी लाहौर कोर्ट में और आज ही के दिन पुलवामा में 44 जवान वीर गति को प्राप्त हुए आज इन सहीदो को श्रद्धांजलि अर्पित की गई ।जिसमें जिला संयोजक शुभम उपाध्याय, अश्वनी पटेल , गोलू नाथ योगी, सलोनी भदोरिया , संजना धाकड़, गौरव शर्मा , राजा आदिवासी ,अमर चौदरी ,विकाश सेन ,विशाल चंदेल, सोनू कोली , सौरभ दायमा , प्रतिभा चौहान ,नेना पंथी, वैशाली , दीपक तिवारी , सूरज प्रजापति , अजय कीर , महेश सिसोदिया , आयुष मोदी ,मनीष गौर , अर्जुन चौदरी , गोविंद चौधरी ,अंशुल , राज जाटव, महेंद्र जाटव , राहुल कुशवाह आदि मौजूद रहे।