विदिशा।आज जम्मू कश्मीर के पुलवामा में शहीद हुए सभी वीर जवानों को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित कर पुष्प अर्पित किए और शहीदों के चित्र के सामने मोमबत्ती जलाकर दो मिनिट का मोन रख कर उनकी आत्मा की शान्ति हेतु ईश्वर से प्रार्थना की यह आयोजन टीला खेड़ी क्षेत्र के सभी युवा साथियों के साथ मिलकर संपन्न हुआ।
युवा साथियों का चर्चा के दौरान कहना था कि लोग आज वैलेंटाइन डे मना रहे हैं लेकिन हम जानते हैं कि किंग वीर योद्धाओं के कारण हमारा देश सुरक्षित है इसलिए आज हम वैलेंटाइन डे को छोड़कर पुलवामा शहीद दिवस मना रहे हैं इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के दुर्गा नगर मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह चौहान द्वारा इस पुलवामा शहीद दिवस के सफल आयोजन के लिए टीला खेड़ी क्षेत्र के युवाओं को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी ।
भाजपा दुर्गा नगर मंडल के मीडिया प्रभारी सुनील साहू ने बताया कि इस अवसर पर उपस्थित युवाओं और बच्चों द्वारा भारत माता की जय वंदे मातरम पुलवामा के शहीद अमर रहे अमर रहे के नारे लगाए गए इस दौरान युवाओं और बच्चों का जोश देखने के लायक ही था इस अवसर पर भाजपा दुर्गा नगर मंडल के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह चौहान द्वारा उपस्थित युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि यही देश के सच्चे वीर सपूत हैं जिनके बलिदानों के कारण यह देश अभी तक सुरक्षित है हम सभी को आज अपने देश की एकता और अखंडता की रक्षा का संकल्प लेकर समाज में सभी को साथ लेकर चलने की आवश्यकता है जिससे देश में अराजकता और षड्यंत्र कारी शक्तियों को उनके षड्यंत्रों को करने से रोका जा सके आज के इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से भाजपा दुर्गा नगर मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह चौहान मंडल के कार्यालय मंत्री आशीष मेहता विवेक सिंह सेंगर विशाल को सुबह संस्कार कुशवाह सहित अन्य युवा साथी शामिल हुए।