अनुराग शर्मा सीहोर
सभी विद्यार्थियों को मेरा नमस्कार। आपकी दसवीं व 12वीं की परीक्षाएं शुरू होने वाली है और मुझे पूरा विश्वास है कि जो मेहनत आपने पूरे साल भर की है, उसके बहुत ही बेहतर परिणाम आने वाले है। सभी बच्चों से मेरा अनुरोध है कि परीक्षा प्रवीण सिंह की घड़ी में बिल्कुल तनाव न लें। पर्याप्त नींद ले, सुपाच्य भोजन करे, जी सालभर पढ़ते है, उसको रिवाइज करे। आपके पेपर अच्छे होंगे। मेरा अभिभावकों से भी लेकर अनावश्यक दबाव न डाले। हर बच्चा अपने आपमें कोशिश करता है कि उसके मुझे पूरा विश्वास है सीहोर के विद्यार्थियों नंबर अच्छे आए वह अपने माता-पिता का में क्षमताएं अभूतपूर्व है। वह इस परीक्षा चाहता हूं कि हर बच्चा अलग-अलग है।
एक दिन का काम नहीं है। दसवीं या 12वीं की परीक्षा सब कुछ नहीं है। जिंदगी में सबकी अलग-अलग परीक्षा होती है और वह पास होते हैं। कोई भी बच्चा यदि पेपर अच्छा नहीं कर पाता या खराब होता है, तो निराश होने की जरूरत नहीं है। यह एक मात्र पेपर नहीं है। आप अपने जीवन में इसके अलावा भी हजारों विकल्प है। जीवन में ऐसे हजारों उदाहरण है, जो अपनी परीक्षा में असफल रहे. लेकिन जिंदगी में बहुत सफल रहे। केवल उनको यह सोच देना है कि आज के पेपर खराब हो गया अब यह मेरा जीवन का अंतिम व समाज को निराश करने वाली बात है।