यशवन्तसराठे बरेली रायसेन
संगत संस्था द्वारा बरेली के सर्वोदय हायर सेकेंडरी स्कूल वात्सल्य कांवेंट स्कूल में मानसिक स्वास्थ्य (अवसाद) पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया ।कार्यक्रम में विशेष रूप से भोपाल से साइक्लोजिस्ट हर्षिता यादव पधारीं उन्होंने मानसिक स्वास्थ्य पर विस्तार से विद्यार्थियों से बात की अवसाद के लक्षण अवसाद से दूर कैसे रहा जा सके , तनाव को कैसे संभाला जाए, तनाव का प्रबंधन, नशा से दूर कैसे रहा जाए ,इस पर विद्यार्थियों से पूरी चर्चा की विद्यार्थियों ने तनाव से संबंधित कई प्रश्न पूंछे, साथ ही संगत संस्था के जिला समन्वयक श्री प्रशांत शर्मा जी ने मानसिक स्वास्थ्य पर संगत संस्था द्वारा रायसेन जिले में किये जा रहे कार्यों पर प्रकाश डाला साथ हीर कार्यक्रम में हैप सुपरवाइजर श्री गौरीशंकर द्विवेदी जी ने उपस्थित विद्यार्थियों को स्वास्थ्य के बारे में जानकारी दी
कार्यक्रम का संचालन श्री क्रमश महेश ठाकुर सर्वोदय स्कूल , शैलेश ठाकुर वात्सल्य कांवेट स्कूल ने किया कार्यक्रम में विद्यार्थियों के साथ साथ विद्यालय का सारा स्टाफ और लगभग 240 की संख्या में विद्यार्थी मौजूद रहे।
कार्यक्रम में जन अभियान परिषद बरेली की नवांकुर संस्था ग्राम विकास सेवा समिति गगनवाड़ा द्वारा जल संरक्षण, पौधे रोपण,इत्यादि सामाजिक कार्यों के बारे में विद्यार्थियों को बतलाया गया एवम अभियान द्वारा किए जा रहे कार्यों के बारे में विस्तार से बतलाया गया
कार्यक्रम में विद्यालय की प्राचार्या रागनी नामदेव वात्सल्य स्कूल,राघवेंद्र जी राजपूत सर्वोदय हायर सेकेंडरी स्कूल विद्यालय की तरफ से संगत संस्था एवम जन अभियान परिषद का आभार व्यक्त किया।कार्यक्रम में जन अभियान परिषद खंड समन्वयक श्रीमती सविता कावरे जी,श्री चन्द्रभान राजपूत जी, श्रीनिरगुण राजोरिया
एवम जन अभियान के कार्यकर्ता मौजूद रहे।