Let’s travel together.

चार साल से उद्घाटन की बाट जोह रहा स्कूल भवन

0 45

 

देवेंद्र तिवारी सांची रायसेन

वैसे तो जगह जगह विकास यात्रा कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं तथा विकास गिनाए जा रहे हैं परन्तु प्रशासन व शासन नगर में कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भवन के उद्घाटन की सुध को बैठा है कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का नवनिर्मित भवन अपने उद्घाटन की बाट जोह रहा है ।
जानकारी के अनुसार नगर सहित क्षेत्र में इन दिनों विकास यात्रा अपने चरम पर है तथा सैकड़ों जगह नवनिर्मित भवनों का भूमिपूजन चल रहा है तो लोकार्पण हो रहा है तथा अनेक सड़कों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण बड़े जोर शोर से चलाया जा रहा है परन्तु नगर के कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परिसर में शासन द्वारा नवनिर्मित भवन निर्माण कराया गया था बताया जाता है जो चार साल पहले इस भवन को निर्माण एजेंसी द्वारा लगभग 90 लाख रुपए की लागत से बनकर तैयार हो चुका था परन्तु यह नवनिर्मित भवन के लोकार्पण को शासन तो भूल ही बैठा बल्कि विभाग तथा प्रशासन भी इसके लोकार्पण को भुला बैठा है तथा इस नवनिर्मित भवन में ताले पड़े दिखाई देते हैं एवं यह भवन अपने लोकार्पण की लंबें समय से बाट जोह रहा है इस भवन की सुध इन दिनों चल रही विकास यात्रा में भी नहीं मिल पा रही है हालांकि इस भवन के बाजू में ही शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय संचालित किया जाता है इतना ही नहीं इस भवन के ही ठीक सामने विकास खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय भी संचालित किया जाता है बावजूद इसके इस भवन के लोकार्पण की सुध लेने की फुर्सत किसी को नहीं मिल पा रही है जबकि कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में शिक्षा ग्रहण करने वाली छात्राओं की संख्या अधिक होने से पुराने भवन में भी छात्राओं को शिक्षा ग्रहण करते देखा जा सकता है जबकि इस भवन के लोकार्पण की सुध शिक्षा विभाग लेना भूल गया है जिस कारण विद्यालय संचालित भवन में जगह की कमी महसूस की जा रही है । जबकि इन दिनों भूमि पूजन तथा लोकार्पण की क्षेत्र भर में विकास यात्रा में धूम मच रही है । एक तरफ शिक्षा विभाग तथा शासन प्रशासन शिक्षा की दंभ भरने में पीछे दिखाई नहीं दे रहे हैं दूसरी तरफ इस विख्यात नगर में तैयार मंहगी लागत से बने भवन के लोकार्पण की सुध न तो शिक्षा विभाग स्वयं न ही प्रशासन न ही शासन इसके लोकार्पण की दिशा में आगे बढ़ पा रहा है आखिर इस नवनिर्मित कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के भवन को अपने लोकार्पण का कब तक इंतजार करना पड़ेगा ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

रायसेन की रामलीला :: श्री राम सीता विवाह प्रसंग की अति सुंदर प्रस्तुति     |     सलामतपुर चौराहे के पास बस और आयशर की आमने-सामने भिड़ंत, 9 यात्री लोग घायल विदिशा रेफर     |     दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार का हुआ रंगारंग समापन,जानी मानी हस्तियों ने शिरकत कर इस सेमिनार को बनाया ऐतिहासिक     |     रोज निकल रही ओवरलोड भूसे से भरी ट्रालियां,पुलिस सिर्फ छोटे वाहनो की चेकिंग में मस्त,राहगीर हो रहे है परेशान     |     मुख्यमंत्री जन कल्याण शिविर का आयोजन     |     इमरजेंसी एंबुलेंस 18 दिन से बेंटीलेटर पर ,सांची से मंगाना पड़ती हे एम्बुलेम्स     |     जनकल्याण अभियान के तहत शिविर का आयोजन, 38 आवेदन प्राप्त      |     पूर्व मंत्री रामपाल सिंह ने घायलों को पहुंचाया अस्पताल, मानवीयता की मिसाल पेश की     |     दो साल पहले  एक करोड़ की लागत से निर्मित भवन आवंटित न होने से हो रहे जर्ज़र     |     निःशुल्क नेत्र शिविर के आयोजन में 540 नेत्र रोगियों का हुआ परीक्षण     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811