सुनील सोन्हिया की रिपोर्ट
भोपाल।आगामी 20 फरवरी को स्थानीय शगुन गार्डन में प्राईड आफ एमपी का ग्रैंड फिनाले फैशन शो का आयोजन किया जा रहा है इस फैशन शो में मध्य प्रदेश की संस्कृति को मॉडल्स द्वारा प्रदर्शित किया जाएगा इस प्रतियोगिता में जबलपुर, इंदौर ग्वालियर, होशंगाबाद के 35 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया है उक्त जानकारी देते हुए ग्रूमिंग एक्सपर्ट एवं आयोजक रूफी खान ने बताया कि इस फैशन शो की विशेषता हैं कि सभी मॉडल्स मध्य प्रदेश की संस्कृति एवं परिवेश पर रैंप वॉक करेंगे इस शो में युवा, युवतियां, बच्चे एवम महिलाएं पार्टिसिपेट कर रही हैं एंकर ऐमी बुंदेला ,एक्टर , एंकर नावेद अली खान शो की एंकरिंग करेंगे चीफ गेस्ट फेमस फैशन डिजाइनर मुमताज खान होगे और भोपाल के नामी हस्तियां शामिल होगी यह शो पूरी कोविड नियम के पालन के साथ किया जायेगा।