रामभरोस विश्वकर्मा, मंडीदीप रायसेन
भोजपुर विधानसभा में निकाली जा रही विकास यात्रा के दौरान औबेदुल्लागंज थाना अंतर्गत बरखेड़ा पुलिस चौकी का विधायक सुरेन्द्र पटवा द्वारा वर्चुअली लोकार्पण किया गया। कार्यक्रम में कलेक्टर अरविंद दुबे तथा पुलिस अधीक्षक विकास शहवाल ने उपस्थित नागरिकों को शासन-प्रशासन द्वारा योजनाओं के क्रियान्वयन, विकास कार्यो तथा कानून और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए किए जा रहे कार्यो के बारे में संबोधित किया। इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधि, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अमृत मीणा जनपद पंचायत ओबैदुल्लागंज की अध्यक्ष प्रीति बृजेश चौकसे नगर परिषद औबेदुल्लागंज अध्यक्ष लक्ष्मी सोनू चौकसे जिला महामंत्री रविंद्र विजयवर्गीय मंडल अध्यक्ष सोनू चौकसे वरिष्ठ भाजपा नेता माखन सिंह परमार सरपंच ग्राम पंचायत करमोदा सुरेश कैथवास वरिष्ठ भाजपा नेता साहब सिंह चौहान सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।