विदिशा। दुर्गानगर मंडल की कार्यसमिति की मासिक बैठक संपन्न हुई जिसमें आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर विस्तार से वार्ड के वरिष्ठ नेता पार्षद पदाधिकारीओं शक्ति केंद्र व बूथ स्तर पन्ना प्रमुख के कार्य के बारे में बताया भारतीय जनता पार्टी हमारी माँ है और हमे अपने माँ के आंचल को इस बार विदिशा सीट जीतकर झोली में डालना है हर वार्ड के प्रत्येक बूथ के मतदाता तक हमें पहुंचना है एवं शासन प्रशासन की योजनाओं के बारे में अवगत कराना है कोई भी वोटर एवं की वोटर हमसे छूटे ना, हमारा मंत्र है बूथ जीता चुनाव जीता, ये काम हम सबको मिलकर करना है और हमारी बूथ हमे सबसे अधिक मतों से जीते यह संकल्प के साथ प्रयास करना है।

बैठक का शुभारंभ भाजपा के जिलाध्यक्ष राकेश जादौन व वरिष्ठ भाजपा नेता मुकेश टंडन ने किया एवं सभी को संबोधित किया कार्य समिति की बैठक में मुख्य रूप से पधारे विदिशा विधानसभा के प्रभारी रघुनंदन शर्मा पूर्व विधायक राजगढ़, का स्वागत मंडल की तरफ से किया गया जिन्होंने कार्यसमिति की बैठक में चुनाव जीतने के तरीके बताए।

इस कार्यक्रम में उपस्थित संसाद प्रतिनिधि राकेश शर्मा जिला योजना समति की सदस्य सपना जैन तीरथ प्रातप सिंह दरवार, एनजीओ प्रकोष्ठ के जिला संयोजक नारायण सिंह कुशवाहा शिक्षा प्रकोष्ठ के संयोजक यसवंत प्रातप सिंह राठौर, जिला उपाध्यक्ष श्रवण व्यास अरविंद श्रीवास्तव , दुर्गानगर मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह चौहान सहित मंडल के पदाधिकारी रामप्रसाद पासी पंकज अहिरवार दीपक रैकवार नेतराम किरार, दीपक दांगी, सुनील साहू, वीरेंद्र राणा पार्षद गण चंद्रपाल दांगी, लीलाधर लोधी, शैलेन्द्र सरवैया आशीष मोहता, सागर मीणा राकेश मीणा, विकास जैन रमाकांत श्रीवास्तव, ललिता विश्वकर्मा, तारा चिराड राजकुमार मौर्य नरेंद्र चंदेल रघुवीर किरार भूपेंद्र किरार धर्मेंद्र लोधी सहित भाजपा के वरिष्ठ नेता कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।

कार्यक्रम का संचालन मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह चौहान ने किया आगामी 23 और 24 तारीख में शक्ति केंद्र की बैठक एवं प्रशिक्षण भूत विस्तारक योजना दो आजीवन सहयोग निधि संकलन आगामी 26 फरवरी को भूत केंद्र पर मन की बात कार्यक्रम को सुनने एवं प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री द्वारा चलाई जा रही योजनाओं पर बूथ समिति की बैठक में चर्चा किए जाने की योजना पर विचार विमर्श हुआ बैठक में गीत सागर मीना ने लिया एवं आभार व्यक्त रामप्रसाद पासी ने किया।
दुर्गा नगरमण्डल के 54 बूथों के पदाधिकारी उपस्थित रहे जय जानकारी भाजपा दुर्गा नगर मंडल के मीडिया प्रभारी सुनील साहू द्वारा दी गई