Let’s travel together.
Ad

हॉलीवुड एक्ट्रेस स्टेला स्टीवंस का हुआ निधन, 84 साल की उम्र में ली आखिरी सांस

30

हॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री से एक दुखद खबर सामने आ रही है। सिनेमा जगत की दिग्गज अदाकारा स्टेला स्टीवंस का 17 फरवरी को लॉस एंजिल्स में निधन हो गया है। अभिनेत्री ने 84 साल की उम्र में अंतिम सांस ली। अभिनेत्री के बेटे, अभिनेता-निर्देशक-निर्माता एंड्रयू स्टीवंस ने  उनके निधन की पुष्टि की। बता दें, स्टेला अल्जाइमर से पीड़ित थीं और इसी की वजह से उनका निधन हुआ।

हॉलीवुड की कई फिल्मों में काम कर चुकीं स्टेला के निधन से पूरी फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर है। उनकी दोस्त और मैनेजर मारिया कैलाबेरी ने स्टेला के निधन पर कहा, ‘स्टेला के साथ काम करना एक सम्मान और सौभाग्य की बात थी। वह  सबसे अद्भुत और प्रतिभाशाली लोगों में से एक थीं।’

ब्रूस कुलिक ने भी सोशल मीडिया पर स्टोला के निधन की घोषणा करते हुए लिखा, ‘महान अभिनेत्री स्टेला स्टीवंस, मेरे भाई की साथी का आज सुबह एक लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया। वह आखिरकार आज बॉब के साथ फिर से मिल गई हैं। उन्होंने कई ऐसी फिल्मों में काम किया है जो मुझे पसंद हैं। मेरे और मेरे परिवार के लिए उन्हें व्यक्तिगत रूप से जानना बहुत खास था।’

फिल्मों में अपना हुनर दिखाने के साथ-साथ स्टेला स्टीवंस ने टेलीविजन इंडस्ट्री में भी अपना योगदान दिया था। उन्हें ‘मर्डर शी वॉट्ट एंड मैग्नम’, ‘पी.आई.’ जैसी सीरीज में काम करते देखा गया था। स्टेला ने महज 16 साल की उम्र में इलेक्ट्रीशियन नोबल हरमन स्टीवंस से शादी की थी। दोनों का एक बेटा भी हुआ, जिसका नाम एंड्रयू है। दो साल बाद, उन्होंने अपने पति से तलाक ले लिया और मॉडलिंग और अभिनय करना शुरू कर दिया। स्टीवंस ने 1959 में ‘वन फॉर मी’ में कोरस गर्ल के रूप में डेब्यू किया था। इस फिल्म के लिए उन्होंने गोल्डन ग्लोब भी जीता था।

 

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.

जिले में नरवाई में आग लगाने पर धारा 144 के तहत प्रतिबंध     |     विज्ञान, गणित प्रदर्शनी का आयोजन      |     ग्राम जमुनिया में निशुल्क फार्मेसी शिविर का आयोजन      |     लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी सचिव श्री पी.नरहरि ने ग्राम माखनी तथा रातातलाई में पेयजल योजना का किया निरीक्षण     |     थाना नटेरन पुलिस ने आयोजित किया गया जनचेतना,जनसंवाद शिविर     |     संयुक्त राष्ट्र के सतत विकास लक्ष्यों को पाने के लिए चतुर्थ अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का चित्रकूट में शुभारंभ     |     सांची को विदिशा मे शामिल करने को लेकर उठने लगे विरोध के स्वर,हो सकता है बडा आंदोलन,सभी राजनीतिक दल आये एक मंच पर     |     बुधनी उपचुनाव:: मतगणना कल, आज ही शहर में आए बुदनी से बीजेपी-कांग्रेस के कार्यकर्ता     |     देश में ‘सनातन धर्म बोर्ड’ अभियान और कुछ सवाल…अजय बोकिल     |     नहरों में पानी छोड़कर फसलें बर्बाद करने का मामला पूर्व विधायक ने कहा किसानों को दें मुआवजा     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811