Let’s travel together.

TODAY :: राशिफल सोमवार 20 फरवरी 2023

0 49

मेष राशि – दिन सकारात्मक परिणाम लेकर आएगा. वैवाहिक जीवन सुखमय रहेगा और आमदनी बढ़ने से  आपका मन प्रसन्न रहेगा. आपको अनावश्यक व्यय को करने से बचना होगा और नौकरी कर रहे लोगों को आज किसी दूसरी नौकरी का ऑफर आ सकता है, लेकिन उन्हें अभी पुरानी में ही टिके रहना बेहतर रहेगा.

वृषभ राशि– दिन मौज मस्ती भरा रहने वाला है. आप परिवार के सदस्यों के साथ किसी पिकनिक आदि पर जाने की योजना बना सकते हैं और अविवाहित जातकों के लिए उत्तम विवाह के प्रस्ताव आएंगे. आप आज किसी नई योजना पर पूरा ध्यान लगाए रखें, नहीं तो विरोधी आपके  कामों को बिगाड़ने की पूरी कोशिश कर सकते हैं.

मिथुन राशि– दिन चुनौतियों भरा रहने वाला है. आपके खर्चे में अचानक से वृद्धि होने से आप परेशान रहेंगे और यदि कुछ कार्यों में रुकावट आ गई थी, तो उसको लेकर  आपका मन परेशान रहेगा. आपके व्यक्तित्व में आज निखार आएगा और धार्मिक और सामाजिक कार्यक्रमों में आप बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे.

कर्क राशि– दिन उन्नति दिलाने वाला रहेगा. संतान पक्ष की और से आपको कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है. आप परिवार में बारिश सदस्यों के साथ कुछ समय उनकी समस्याओं को सुनने में व्यतीत करेंगे और आप बिजनेस के कामों को लेकर व्यस्त रहेंगे, जिसके कारण आप अपने किसी कानूनी काम में भी लापरवाही कर सकते हैं.

सिंह राशि – दिन स्वास्थ्य के मामले में कुछ कमजोर रहने वाला है. आप काम की अधिकता होने के कारण स्वास्थ्य की ओर ध्यान नहीं देंगे, जिसके कारण स्वास्थ्य में गिरावट आ सकती है. विद्यार्थियों के उच्च शिक्षा के मार्ग प्रशस्त होंगे और आपको अकस्मात्  लाभ मिलने से आपका मन प्रसन्न रहेगा .

कन्या राशि -दिन मिलाजुला रहने वाला है. आपकी किसी पुराने मित्र से फोन के जरिए बातचीत करके पुरानी यादें ताजा होंगी. आप  दिल से भावुक रहेंगे, इसलिए  कोई गलत निर्णय ना लें. प्रेम जीवन जी रहे लोगों के लिए आज दिन सामान्य रहने वाला है. आपके अंदर आज किसी उलझन के कारण समस्या रहेगी.  आपकी किसी गलती से आज पर्दा उठ सकता है.

तुला राशि – दिन बाकी दिनों की तुलना में बेहतर रहने वाला है. आपके अंदर प्रेम व सहयोग की भावना बनी रहेगी और आप व्यापार के  मामले में कुछ समस्याओं को लेकर परेशान रहेंगे. आपकी किसी अपने परिजन से आज लंबे समय बाद मुलाकात होगी. जीवनसाथी के स्वास्थ्य के प्रति  आप सचेत रहें.

वृश्चिक राशि – दिन खुशियों भरा रहने वाला है. नौकरी में कार्यरत लोगों को  मन मुताबिक काम मिलने से उनकी प्रसन्नता का ठिकाना नहीं रहेगा और प्रेम जीवन जी रहे लोग साथी के साथ लॉन्ग ड्राइव पर जा सकते हैं. आपके अंदर  प्रेम व रोमांस की भावना बनी रहेगी और आपको आज किसी नए काम में निवेश करना भी अच्छा रहेगा‌.

धनु राशि– दिन कुछ खास रहने वाला है. आप बढ़ते हुए खर्चों को लेकर परेशान रहेंगे और बिजनेस कर रहे लोगों के लिए दिन थोड़ा उतार-चढ़ाव भरा रहेगा. आपको पुराने समय से यदि कुछ समस्या चली आ रही थी, तो वह आज समाप्त होगी और साथ ही आपके कुछ विरोधी  आपके ऊपर हावी होने की कोशिश कर सकते हैं, जिनसे आपको बचना होगा.

मकर राशि – दिन प्रसन्नता दिलाने वाला रहेगा. प्रेम जीवन जी रहे लोग  अपने विवाह के बात आगे बढ़ने से प्रसन्न रहेंगे और आपको परिवार के सदस्यों का पूरा साथ मिलेगा. आप अपने रुके हुए कामों पर पूरा ध्यान दें, तभी वह समय से पूरे हो सकेंगे. विद्यार्थियों ने यदि किसी परीक्षा को दिया था, तो उसमें  उन्हें कोई विशेष उपलब्धि मिल सकती है.

कुंभ राशि – दिन अनुकूल रहने वाला है. आप अपनों के साथ काम करने में काफी व्यस्त रहेंगे और माता-पिता को लेकर आप किसी धार्मिक यात्रा पर जा सकते हैं. परिवार में किसी सदस्य को  कोई नई नौकरी मिलने से माहौल खुशनुमा रहेगा. आपको व्यापार में आज आमदनी ठीक-ठाक रहेगी, जिसके कारण आप किसी से किए हुए वादे को भी आसानी से पूरा कर पाएंगे.

मीन राशि – दिन कुछ चिंता ग्रस्त रहने वाला है. आज आप अपने भविष्य की कुछ योजनाओं को लेकर परेशान रहेंगे और शरीर में चल रही समस्याएं भी आज आपको परेशान करेंगी. उनको नजरअंदाज ना करें और आय को बढ़ाने के लिए आज आप कुछ नए स्त्रोतों को भी अपना सकते हैं.

Leave A Reply

Your email address will not be published.

दीवानगंज पुलिस और ग्रामीणों द्वारा रेडियम पट्टी ट्रालियों पर लगाई गई     |     जान जोखिम में डाल रेल की पटरिया पार कर लाते हे पीने के लिए पानी     |     डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला ने पेश की मानवता की मिशाल     |     नहीं थम रहा सडको पर वाटर प्लांट कंपनी का गढ्ढे खोदने का कार्य,हो सकती बडी दुर्घटना     |     खबर का असर::नगर परिषद अध्यक्ष ने जलवाये नगर में अलाव     |     सहारा के रसूख के आगे भारत सरकार व उसकी सरकारी जांच एजेंसी फैल     |     अतिथि विद्वान महासंघ की अपील,विधानसभा में विद्वानों के स्थाईत्व पर हो निर्णय     |     प्रदेश सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने पर पूर्व मंत्री एवं दमोह विधायक जयंत मलैया ने पत्रकार वार्ता में बताए असरदार फैसले     |     नगर एवं ग्राम रक्षा समिति सदस्यों का एक दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न     |     3: 50 किलोमीटर दीवानगंज की सड़क पर ठेकेदार ने डामरीकरण का कार्य किया चालू     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811