Let’s travel together.

TODAY :: राशिफल रविवार 19 फरवरी 2023

0 42

मेष राशि -आपके लिए लाभदायक परिस्थितियां बन रही हैं. रुका हुआ धन वापस मिल जाएगा. नौकरी पेशा लोगों को काम में सफलता मिलेगी. परिवार में माहौल खुशनुमा रहेगा. काम की अधिकता की वजह से कुछ थकान भी रह सकती है.जल्दबाजी में फैसला न लें.

वृष राशि -बीते दिनों से चली आ रहीं दिक्कतों से आज कुछ राहत मिलेगी. धैर्य के साथ परिस्थितियों का आकलन करके निर्णय कोई लें. कार्यस्थल पर जिम्मेदारियों बढ़ेंगी. व्यापारिक योजनाएं बनेंगी. सरकारी कामों कोई रुकावट आ सकती है. शारीरिक और मानसिक रूप से आपको आराम की जरूरत है.
दूसरों की सलाह लेकर काम करें.बजरंग बली की अराधना करें.

मिथुन राशि – परिस्थितियां बहुत ही अनुकूल रहेंगी. महत्वपूर्ण कार्यों को कल पर न टालें. पैसा निवेश करते समय वक्त पूरी जांच- पड़ताल अवश्य कर लें. व्यवसायिक गतिविधियां सुचारू रूप से चलती रहेंगी. युवाओं और विद्यार्थियों के लिए दिन सामान्य रहेगा. पेट की समस्या और कब्ज जैसी परेशानी रह सकती है. अनावश्यक खर्चो पर अंकुश लगाएं.पीली वस्‍तु अपने पास रखें.

कर्क राशि – इस समय परिस्थितियां आपके लिए लाभदायक और खुशनुमा बन रही हैं. घर में कोई मांगलिक कार्य की योजना बनेगी. कारोबार में साझेदारी या किसी सहयोगी के साथ फायदा होगा. बदलते मौसम में सर्दी-जुकाम होने की आशंका है.बहुत सोच समझकर कोई निर्णय करें. तांबे की वस्‍तु दान करें.

सिंह राशि– लंबे समय से चल रही समस्या का आज हल निकलेगा. आपके द्वारा बनाई गई योजना आने वाले समय में फायदेमंद साबित होगी. धार्मिक यात्राओं का योग है. व्यवसाय में चल रही कोई परेशानी दूर होगी. उत्तम छवि के कारण कोई महत्वपूर्ण अनुबंध मिल सकता है. पैसे संबंधी लेनदेन बहुत ध्यान से करें.सूर्यदेव को अर्घ दें.

कन्या राशि– आज का दिन आपके लिए अनुकूल है. अपनी प्रतिभा को और अधिक बेहतर बनाएं. जिस काम के लिए काफी समय से प्रयासरत थे, वह काम आज पूरा हो सकता है. व्यवसाय में पैसा लगाना फायदेमंद साबित होगा. सिर में भारीपन और ब्लड प्रेशर जैसी दिक्कत हो सकती है.किसी भी प्रकार की लापरवाही भारी पड़ सकती है.शनि चालीसा का पाठ करें.

तुला राशि– कठोर मेहनत का फल मिलने वाला है. इस समय भाग्य और ग्रह स्थितियां आपके पक्ष में हैं. वित्तीय मामलों में सुधार होगा. कारोबार में नुकसान की आशंकाएं हैं. भविष्य के लिए नई प्लानिंग का अच्छा वक्त. नसों में खिंचाव और मांसपेशियों में दर्द हो सकता है.
स्वास्थ्य के प्रति सावधानी बरतें. सूर्यदेव को अर्घ दें.

वृश्चिक राशि -इस राशि के जातकों के लिए आज का दिन थोड़ा मुश्किल भरा हो सकता है. अपने सभी पेंडिंग कार्यों को पूरा कर लें, क्योंकि वर्डलोड बढ़ सकता है. सोच-विचार करने की बजाय कार्य को तुरंत करने का प्रयास करेंगे. नकारात्मक विचारों को अपने ऊपर हावी ना होने दें. कारोबार करने वालों के लिए दिन शुभ रहेगा.  नकारात्मक विचारों को हावी ना होने दें.मां काली की अराधना करें.

धनु राशि -समय आपके अनुकूल है. कामों में सफलता मिलेगी. सभी के साथ संबंध मधुर रहेंगे. फिजूलखर्ची से आपका बजट बिगड़ सकता है. व्यवसाय की कार्यप्रणाली में बदलाव लाने की जरूरत है. नौकरी में पदोन्नति हो सकती है. गिरने अथवा चोट लगने जैसी स्थिति बन सकती है.खर्च के प्रति थोड़ा सतर्क रहें.  बजरंग बली का पाठ करें.

मकर राशि -आज भी परिस्थितियां आपके अनुकूल बनी रहेंगी. किसी प्रभावशाली व्यक्ति से मुलाकात होगी. कार्यस्थल पर सहकर्मियों से कंपटीशन रहेगा. कामों में कुछ परेशानियां सामने आ सकती हैं. सामाजिक छवि और परिवार में सभी के साथ सहयोगात्मक रवैया अपनाने से सम्मान मिलेगा. पेट और गैस संबंधी दिक्कत आ सकती है. मन में उथलपुथल से बिगड़ सकता है काम, शनिदेव की अराधना करें.

कुंभ राशि -आपके लिए आज का दिन खट्टा-मीठा रहेगा. अपनी योग्यता पर भरोसा बनाकर रखें. दूसरों की अनचाही मदद करने से बचने का प्रयास करें. व्यवसाय में पार्टनर और सहयोगियों की सलाह लें. परिस्थितियों का आकलन करके ही निर्णय लेना ठीक रहेगा. आत्मबल में कमी तथा सिर दर्द की शिकायत रहेगी. नकारात्मक विचारों को हावी ना होने दें. गणेश जी की अराधना करें.

मीन राशि-आज आपका समय परिवार की व्यवस्था और देखरेख में अधिकतर व्यतीत होगा. कोई यात्रा संबंधी प्रोग्राम भी बन सकता है. अपनी पसंद-नापसंद को परिवार जनों पर ना थोपें. नौकरी में पदोन्नति की संभावना बन रही है. व्यवसाय पर अधिक समय नहीं दे पाएंगे. मानसिक तनाव जैसी परेशानी हो सकती है.लोगों से व्यर्थ की बातें न करें, विवाद हो सकता है. भगवान शिव की अराधना करें.

Leave A Reply

Your email address will not be published.

शारदा प्रसाद वने पिछड़ावर्ग उत्थान समिति के जिलाध्यक्ष     |     श्रम कल्याण एवं कौशल उन्नयन केंद्र सतलापुर में मनाई गई विश्वकर्मा भगवान पूजन     |     शिक्षा मंत्री द्वारा दिए अतिथि शिक्षकों के बयान पर अतिथि शिक्षकों ने जाताया आक्रोश,मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को सौंपा ज्ञापन     |     कांग्रेस ने किसान न्याय यात्रा निकाली,ट्रेक्टर पर सवार होकर पहुंचे कलेक्ट्रेट,ज्ञापन सोपा     |     सरकारी जमीन पर कब्जा करने वाले शासकीय कर्मचारी को तहसीलदार ने थमाया नोटिस,एक लाख रुपए का अर्थदंड भी लगाया     |     श्रुति धर्मेद्र जैन को वर्ष 2023 के प्राचार्य शंकर लक्ष्मण गोखले रजत पदक से किया सम्मानित     |     चर्चित बाबूलाल हत्या कांड में दामाद को मिली आजीवन कारावास की सजा     |     श्रीमती ममता शुक्ला की स्मृति में निःशुल्क त्वचा(स्किन) रोग जांच शिविर कल     |     प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के एक वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल हुए शामिल     |     TODAY :: राशिफल शनिवार 21 सितम्बर 2024     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811