सिलवानी रायसेन से देवेश पाण्डेय
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सिलवानी के कार्यकर्ता के द्वारा बताया गया है कि सिलवानी के शासकीय महाविद्यालय के छात्र के द्वारा विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं को बताया गया कि शासकीय भूमि पर शादी विवाह का आयोजन किया जा रहा है जो कि गैर कानूनी है!
सरकारी गाइडलाइन के अनुसार कॉलेज एवं स्कूल की भूमि पर कोई भी निजी कार्यक्रम शादी विवाह के नहीं हो सकते लेकिन सिलवानी में महाविद्यालय के प्रांगण में शादी का प्रोग्राम चल रहा है एवं लोगों के निजी वाहन रेत आदि वहां पर पड़ी हुई है शिक्षकों का आने का भी कोई समय नहीं है ना तो कॉलेज में प्रिंसिपल उपस्थित रहते हैं और ना ही समय पर कोई शिक्षक कॉलेज में आता है और असमय कॉलेज से घर चले जाते हैं जिससे विद्यार्थियों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है । अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के द्वारा इस संबंध में जब एसडीएम शिकायत की गई तो एसडीम द्वारा एक दल गठित करके महा विद्यालय का निरीक्षण किया गया जहां पर पाया गया कि नियमित प्रोफेसर की संख्या 6 है लेकिन उपस्थित वहां पर दो ही पाये गये इसी संदर्भ में अल्प समय के लिए सिलवानी आये कलेक्टर महोदय से भी शिकायत की एवं कलेक्टर महोदय ने विद्यार्थी परिषद कार्यकर्ताओं को कार्यवाही का आश्वासन दिया !